Trending News

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के चरगांवा में बने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण 

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 10th May , 2021 02:15 pm

 

गोरखपुर ।  प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्रमण के क्रम में अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे । यहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की साथ ही इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी किया।उसी क्म में आज मुख्यमंत्री ने चरगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन अभियान का भी  निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होने मरीजों के तीमारदारों से बात की और वहां उपस्थित स्टॉफ से स्थितियों का जायजा लिया । इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार गोरखपुर में बोइंग कंपनी का 200 बेड का एक आईसीयू अस्पताल बनाएगी। इससे कोविड-19 मरीजों की देखभाल और इलाज में सहूलियतें बढ़ेंगी। बता दें कि करोना से प्रभावित मरीज़ों का अस्पतालों में भेजना, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज़ों को सलाह देना, मेडिकल किट का वितरण करना इत्यादि सभी कार्य संचालित हो रहे हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री विभिन्न जनपदों के दौरे पर हैं और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक वर्ग को भी हिदायतें, सलाह और चेतावनियां दे रहे हैं।

Latest News

World News