Trending News

जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे चेन्नई और राजस्थान

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 19th April , 2021 11:45 am

 

आज आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच होने जा रहा है। इस मैच में शाम 7:30 बजे चेन्नई के कप्तान धोनी सहित दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी भिड़ते नजर आएंगे। दोनों टीमें अपने.अपने पिछले मैच को जीत चुकी हैं।अपना-अपना पिछला मुकाबला जीत चुकीं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें सोमवार को होने वाले आईपीएल के 12वें मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। बताते चले कि चेन्नई ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था जबकि राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी। चेन्नई की तरफ से पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर पर एक बार फिर निगाहें होंगी। राजस्थान को चाहर की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस मुकाबले में चाहर और राजस्थान के बीच कड़ा मैच देखने को मिलेगा। सैमसन ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था। राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में उसका गेंदबाजी विभाग थोड़ा कमजोर है। इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं और राजस्थान की टीम को क्रिस मोरिस से ऑलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद है। मोरिस गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।अब देखना ये होगा की आज के इस मैच में कौन सी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी बैठता हैं ।

Latest News

World News