चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की है। कानपुर में फैंस ने भगवान शिव के मंदिर मे अभिषेक करते नजर आए। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, मुझे पूरी उम्मीद है… चैंपियन बनेंगे। उधर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए।
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 9 मार्च रविवार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे होगा, मैच से एक दिन पहले ही भारत की जीत के लिए फैंस पूजा-पाठ करने में लगे हैं. कई जगहों पर हवन, आरती और रुद्राभिषेक भी किया गया है. ऐसे मे टीम इंडिया की जर्सी पहने फैन को भगवान शिव की पूरा करते देखा गया. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जिसमे, क्रिकेट प्रशंसक भारत की जीत के लिए पूजा और आरती करते हुए देखे गए, और इसका भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्कूली बच्चों ने कल दुबई में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘चैंपियंस ट्रॉफी’ का प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई।
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच पर कहा, “मैं समझता हूं कि टीम इंडिया जिस तरह खेलती हुई आई है… वह सबसे योग्य टीम है। खिलाड़ियों में पूरा आत्मविश्नास है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे कल का मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन बनेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले भी की थी फैंस ने पूजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुए क्रिकेट प्रशंसकों ने सारनाथ मंदिर में 11 लीटर दूध से ‘दुग्धाभिषेक’ किया था। एक क्रिकेट प्रशंसक ने पोस्ट कर लिखा था, “…हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए सारंगनाथ शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की… हमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें हैं… विराट कोहली को भी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को दोहराना चाहिए… भारत निश्चित रूप से ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचेगा…”