भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर कल ही फैसला करने का आदेश फैमिली कोर्ट को दिया है। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।

रिपोर्ट के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश देते वक्त कहा कि पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है। हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि दोनों पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।
आपको याद होगा, इन दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी। युजवेंद्र चहल और अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने कहा था, ‘कोविड-19 लॉकडाउन (2020) के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और इसलिए वे घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. तभी चहल ने डांस सीखने का फैसला किया. चहल ने धनश्री की online dance class जॉइन भी की थी। अब तक कपल के करीबी सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि वे जल्द ही तलाक लेने वाले हैं, हालांकि इसके कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं।