सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म सिकंदर को फैंस भर-भरकर प्यार दे रहे है, एक तरफ जहां भाई जान ने अपने फैंस को फिल्म सिकंदर Sikandar रिलीज कर ईद का तोहफा दिया. तो वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक खास पार्टी रखी. जिसमे कई सेलेब्स और कई टीवी स्टार भी शामिल हुए।
बता दें एक्टर ने 31 मार्च को ईद के मौके पर उन्होंने पार्टी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, रितेश देशमुख, जेनेलिया और सुनील ग्रोवर समेत कई सेलेब्स ने पार्टी की रौनक बढ़ाई। यह पार्टी सलमान ने अपनी बहन अर्पिता के रेस्टोरेंट मर्सी में आयोजित की थी। चलिए जानते हैं, इस पार्टी में किस-किस सेलेब्स ने शिरकत की.

सलमान खान की ईद पार्टी में सबसे पहले बात करेंगे सोनाक्षी सिन्हा की एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहली बार पति जहीर इकबाल के साथ ईद मनाई. एक्ट्रेस लाइट क्रीम कलर के सूट में नजर आईं, जिसमें फूल ही फूल बने हुए थे. वहीं उनके पति ने भी मैचिंग कलर लाइट क्रीम का आउटफिट कैरी किया था. दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.

भाईजान जो बेहद ही डेसिंग लुक में दिखें. सलमान ने इस साल ईद के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट की बजाय ओसवाल्ड थीम वाली पैंट पहनी, जिसे उन्होंने बेसिक ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया था. जो एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बना रही थी, बता दें डेनिम शर्ट और जींस में सलमान का लुक बेहद कूल लग रहा था. वहीं, खान परिवार भी पार्टी में पहुंचा. अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ पहुंचे तो उनके बेटे अरहान ब्लैक कलर के पठानी शूट में नजर आए. वहीं, सलमान की बहन अर्पिता खान बेहद खूबसूरत बनकर पार्टी में पहुंची थीं. इसके अलावा सलमान के छोटे भाई सोहेल खान और उनके बेटे काफी सिंपल लुक में पार्टी में पहुंचे. वहीं हमेशा सलमान के साथ खड़े रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा अपने बेटे के साथ पार्टी में दिखाई दिए.

ईद पार्टी में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता ने भी शामिल हुई, शमिता ऑफवाइट कलर के सूट में नजर आईं. वहीं, 90 दशक की हीरोइन सोनाली बेंद्रे भी पिंक कलर के सूट में खूबसूरत लग रही थी. लेकिन हसीना के हाथ में प्लास्टर बंधा था, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने दोस्त सलमान की पार्टी मिस नहीं की. एक्टर बॉबी देओल की पत्नी ने तो अपने लुक से सबको पीछे छोड़ दिया और महफिल लूट ली. तान्या ऑरेंज कलर की फ्लॉरल फ्रील साड़ी में बेहद जच रही थीं.

बॉलीवुड के कई सितारें भी नजर आए
बॉलीवुड की फेमस और फेवरेट जोड़ी रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया भी सलमान की ईद पार्टी में दिखें. रितेश ब्लैक कलर के कुर्ता पजामा में नजर आए वही पत्नी जेनेलिया ने मिरर वाला ऑफवाइट अनारकली पहना था. दोनों बेहद खूबरसूत लग रहे थे.। नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी सलमान खान की पार्टी में पहुंचे थे. नेहा इस दौरान ब्लैक black कलर के ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अंगद ने खाकी कलर का कुर्ता कैरी किया था, नील नितिन मुकेश भी पार्टी में पत्नी संग पहुंचे थे। चंकी पांडे भी सलमान खान की ईद पार्टी में पहुंचे। ईद पार्टी में बॉबी देओल काफी स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे।सलमान खान की ईद पार्टी में उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी पहुंची थीं। ब्लू डेनिम जैकेट और जींस के साथ हैट लगाए जैकी श्रॉफ भी आए नजर। इस दौरान पिंक कलर के लॉन्ग सूट में सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी नजर आईं। पार्टी में ट्रेडीशनल आउटफिट में नजर आईं नीलम कोठारी। ईद के जश्न में शमिता शेट्टी और सुगंधा मिश्रा पति के साथ पहुंचे थे। सभी ने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए। नील नीतिन मुकेश भी सलमान खान की ईद पार्टी में अपनी पत्नी संग पहुंचे थे.
नील इस दौरान ब्लैक कलर black colour के आउटफिट में जंच रहे थे. सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सलमान खान की ईद पार्टी में शिरकत की. सिद्धांत इस दौरान व्हाइट कलर के कुर्ते में काफी स्टाइलिश लग रहे थे. शब्बीर अहलूवालिया भी ईद पार्टी मे अपनी पत्नी संग पहुंचे थे. सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड (GF) लूलिया वंतूर भी इस दौरान पिंक कलर के लॉन्ग सूट में नजर खूबसूरत नजर आईं. वहीं जैकी श्रॉफ इस दौरान ब्लू कलर की डेनिम जैकेट और जींस के साथ हैट लगाए हुए पहुंचे थे. उन्होंने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराई. सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी अपने पति अतुल अग्निहोत्री और बेटे संग भाईजान की पार्टी में पहुंची थीं.