Trending News

आज जारी होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट, यहां करें चेक

[Edited By: Admin]

Tuesday, 2nd February , 2021 12:07 pm

नई दिल्ली-सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज जारी की जायेगी। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं की टाइम-टेबल सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगें। केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज 2 फरवरी को शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करेंगे। सीबीएसई 10वीं & 12वीं परीक्षा की टाइम टेबल जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स को यह पता चल जायेगा कि उनका किस विषय का कौन सा पेपर किस दिन और तारीख को पड़ेगा।

यह डेटशीट सबसे पहले शिक्षा मंत्री निशंक के ट्विटर हैंडल @DrRPNishank पर पोस्ट की जाएगी। इसके बाद सीबीएसई इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड करेगा। इसके अलावा सीबीएसई के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर भी क्लास 10 व 12 बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की जाएगी।

आप सीधे निशंक के ट्विटर हैंडल @DrRPNishank या सीबीएसई के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड होने के बाद, वहां से भी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं 31 जनवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021 में होने जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने इसमें बोर्ड एग्जाम शेड्यूल, डेटशीट समेत कुछ अन्य सावधानियों की जानकारी दी है।

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

नोटिस में बताया गया है कि देशभर में सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 और 12 की थ्योरी परीक्षाएं मंगलवार, 04 मई 2021 से शुरू होंगी। वहीं, सभी सीबीएसई स्कूल 01 मार्च 2021 से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संचालित कर सकते हैं। लेकिन बोर्ड द्वारा थ्योरी परीक्षा शुरू होने से पहले स्कूलों को उस क्लास की प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट्स पूरे कर लेने होंगे।

 

Latest News

World News