Trending News

दूसरे चरण के मतदान का प्रचार खत्म, कल होगा 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

[Edited By: Vijay]

Sunday, 13th February , 2022 10:36 am

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दूसरे चरण का मतदान सोमवार यानी 14 फरवरी को होना है। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए प्रचार कार्य शनिवार को थम गया। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में दो करोड़ से अधिक वोटर 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दूसरे चरण के मतदान के लिए नौ जिलों की 55 सीटों के लिए शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम गया। इस चरण का मतदान 14 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने भी दूसरे चरण के जिलों के आब्जर्वर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान होना है। चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं कोरोना से बचाव के तरीके अपनाते हुए मतदान कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। आयोग ने शुक्रवार को भी इस जिले से जुड़े अफसरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही शनिवार को भी आयोग इन जिलों के डीएम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर तैयारियां परखेगा।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद से जनप्रतिनिधि प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 14 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कराई गई है। कहीं पर भी मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर समुचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest News

World News