यूपी में पड़ रही भीषण हाड़ कपाऊ ठंड और गलन से भले ही आम आदमी घरों में दुबकने को मजबूर हो लेकीन यह मौसम विदेशी परिंदों को बड़ा भा रहा है , हमीरपुर जिले में यमुना-बेतवा नदी के संगम में मौसम के बदलने के साथ ही तरह-तरह के विदेशी पक्षियों के झुंड नजर आने लगे हैं। जो संगम में अठखेलियां करते हुए लोगों के बीच कौतूहल का कारण बने हुए हैं। जिसको देखने के लिए सुबह-शाम स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रहती है।
जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर यमुना-बेतवा नदी का संगम है। यहां पर सर्दियों के मौसम में कई प्रजाति के विचित्र साइबेरियन पक्षियों का झुंड नजर आने लगे है ,पक्षियों के यह झुंड संगम में अठखेलियां करते है, उड़कर दूर तक जाते है फिर वापस पानी मे डुबकी लगाते है।साथ ही आसपास के खेतों में कीड़े खोजते नजर आते हैं। इन पक्षियों की अठखेलियां देखने के लिए कई पशु प्रेमी लोग सुबह व शाम को संगम तट पर पहुंच जाते हैं। और इस प्रकति के अद्भुत नजारे का साक्षी बनते है !सर्दियों के मौसम में आने वाले यह पक्षी कहां से आते है और कहाँ जाते हैं इसके बारे मे किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।
बुंदेलखंड के कई इलाकों में साइबेरिया पक्षियों ने डाल रखा है डेरा
बुंदेलखंड के हमीरपुर ,बाँदा , झांसी ललितपुर महोबा जैसे जिलों के तालाबों नदियों और बांधों को साइबेरियन पक्षियों ने अपना आवाज बना रखा है सैकड़ो की तादाद में जमा हुए पक्षी यहां अपना जीवन गुजार रहे हैं,स्थानीय पशु पक्षी प्रेमी जलिज खान की माने तो हर साल यहां आधा दर्जन से अधिक विभिन्य प्रकार के रंग विरंगे पक्षी ठंड के मौसम में आते है ,लगभग 1 महीने इन्ही इलाको में अपना प्रवास करते है और ठंड के खात्मे के साथ वापस अपने वतन लौट जाते है ! यह पक्षी देखने मे इतने खूबशूरत होते है कि वो हर किसी का मन मोह लेते है, कई जगह चोरी छिपे लोग इनका भी शिकार करते है लेकीन ठंड की साथ आने वाले साइबेरियन पक्षी बुंदेलखंड के नदी तालाबों और बांधों को गुलज़ार कर देते हैं !
अब होगी साइबेरियन पक्षियों की भी गणना, शिकारी को मिलेगी सजा
हमीरपुर डीएफओ अनिल श्रीवास्तव की माने तो यह पक्षी ठंडे देशों में जहां पर सर्दियों के मौसम में ज्यादा ठंड और बर्फ गिरने लगती है या फिर कुछ देशों में जहां भीषण गर्मी पड़ने लगती है वहां से यह पक्षी कई किलोमीटर का सफर तय कर उन देशों से पलायन कर जाते है जहां माध्यम सर्दी रहती है, एक से दो महीने काम ठंड वाले इलाकों में प्रवास करते हैं, और सदियों के खातमे के साथ अपने वतन वापस लौट जाते है, महोबा जिले में विजय सागर पक्षीविहार है जिसमे सैकड़ो विभिन्य प्रजाति के पक्षी जैसे स्पून विंग डक, सुरखाब ,लैप्ट विंग,कामन टिम,मीटल काबोनेट पहुँचते है इसके साथ ही साथ यह बुंदेलखंड के विभिन्य स्थानों पर नदियों,तालाबो और बांधो में यह साइबेरिया पक्षी सर्दियों के मौसम का लुप्त उठाते हुये देखे जा सकते है !