देशभर मे 14 मार्च को होली मनाई जाएगी, उससे पहले दरभंगा की मेयर अंजुम आरा से सियासी घमासान छिड गया है, बता दे दिन जिस दिन होली खेली जाएगी उसी दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज पड़ रही है इसको देखते हुए अंजुम आरा ने जिला प्रशासन से जुम्मे की नमाज को देखते हुए होली खेलने पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को कहा- ‘जुम्मे की नमाज का टाइम आगे जा नहीं सकता है, इसलिए होली पर डेढ़ घंटे का ब्रेक होना चाहिए। हालांकि इस बयान के बाद अंजुम ने पर मांगी माफी है।
अंजुम आरा ने अपने बयान ‘जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए’, पर दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने कहा, “मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है…लेकिन मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा शहर में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। इसी संदर्भ में मैंने बोला था लेकिन अगर किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसपर खेद व्यक्त करती हूं…
अंजुम आरा के बयान पर किसने क्या कहां…
दिल्ली: दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, “…कोई कुछ भी कहे, होली समयसीमा में नहीं बंध सकती है…इसका एकमात्र समाधान असामाजिक तत्वों पर नजर रखना है। लोगों को एक-दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए…”
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, “सभी धर्मों के लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सनातन धर्म प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है। यह बयान बिल्कुल उचित नहीं है और यह मानसिकता भी सही नहीं है। ऐसी मानसिकता बदलनी चाहिए और यह बयान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
बिहार: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान “जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए”, पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, “हम उनके बयान से कोई राबता नहीं रखते, यह गलत बयान है। यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान है…बिहार प्रेम-भाईचारे के साथ चलता है…पार्टी को ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए। यह गलत बयान है…”
होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किया, “त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए। सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं…असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।”