वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ रुपए का बिहार का वर्ष 2025-26 बजट पेश किया। 40 मिनट के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने 52 नई घोषणाएं कीं। बजट पेश करने के पहले सम्राट चौधरी ने मंदिर मे पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया था।
सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार का वर्ष 2025-26 का 3.17 हजार करोड़ का बजट पेश किया, आपको बता दें ये बजट पिछले साल सरकार ने 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. इस बार का बजट पिछली वर्ष से 38 हजार 169 करोड़ अधिक है.
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानमंडल में बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. बिहार के विकास के लिए सरकार किन-किन विभागों में कितनी राशि खर्च करेगी. इसका भी ब्यौरा दिया गया.नीतीश सरकार ने किसानों -महिलाओं और युवाओं, के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. सरकार ने इस बजट मे किसानों -महिलाओं और युवाओं के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी काफी फोकस किया है.
बजट से क्या-क्या मिला?
ऊर्जा विभाग के लिए – 13 हजार 484 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य विभाग को – 20,335 करोड़ रुपए, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये, पंचायती राज निकाय के लिए- 4012 करोड़ रुपये, समाज कल्याण विभाग के लिए 13,368 करोड़ रुपए, नगर निकाय के लिए- 2160 करोड़ रुपये,अरहर और मूंग को एमएसपी MSP पर खरीदेगी सरकार, ग्रामीण सड़क को- 15,000 करोड़ रुपए, ST-SC के लिए- 1735 करोड़ रुपये, गृह विभाग के लिए 17,000 करोड़ अलॉट, सब्जी उत्पादन समिति का गठन।, कन्या मंडप योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी।,शिक्षा विभाग के लिए- 60 हजार 964 करोड़ रुपए, शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।, अनमंडल के लिए रेफरल अस्पताल बनेंगे, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे।, बेगूसराय में नया कैंसर अस्पताल बनेगा।, SC-ST प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दोगुनी हुई, 3 महीने में शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट, भागलपुर, सहरसा, मुगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपु, वाल्मीकिनगर, मधुबनी में एयरपोर्ट बनेगा।, सुधा की तर्ज पर सरकारी आउटलेट खुलेंगे। भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र बनेगा
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जो 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है…बिहार के बजट में भी 2047 में विकसित बिहार कैसे बने, उसका सपना दिख रहा है। इस बजट में रोडमैप भी दिखा है…यह बजट बिहार के विकसित बिहार बनने के सपने को साकार करेगा…”