टीवी का मशहुर शो Bigg Boss 18 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ चुका है 19 जनवरी यानि कल रविवार को को इसका फिनाले होने वाला है. जिसे देखने के लिए दर्शकों का दिल तेजी से धड़क रहा है। फैंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं। बस अब दर्शक यहीं देखना चाहता है कि आखिर Bigg Boss 18 का विजेता कौन होगा और अपने घर ट्रॉफी लेकर जाएगा. लेकिन फिनाले से पहले ही पहले सीजन 18 की ट्रॉफी का खुलासा हुआ कि सीजन के अंतिम पड़ाव में जाने के लिए टॉप 2 कंटेस्टेंट्स भी कन्फर्म हो गए हैं। वहीं अब केवल 6 कंटेस्टेंट बचे है जो फिनाले की ट्रॉफी से बस एक कदम दूर हैं.
आपको बता दें शो के फिनाले के लिए दर्शक 3 महीने से इंतजार मे है। Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो में कुल 18 कंटेस्टेंट और 5 वाइल्ड कार्ड ने एंट्री मारी थी। एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट की छुट्टी होने के बाद बिग बॉस हाउस में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो ट्रॉफी से एक कदम दूर हैं।
Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले में जो कंटेस्टेंट्स अपनी कड़ी मेहनत से पहुंचे हैं, उनमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दारंग (Chum Darang), ईशा सिंह (Eisha Singh) करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), हैं। इनमें से कौन टॉप 2 में आने वाला है, इसका खुलासा हो गया है।
जो फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसे देख फैंस भी हैरान है। फोटोज मे सलमान खान शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के साथ विनर की अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की है। और उसने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “स्क्रिप्ट लीक्ड।” वायरल तस्वीर में सलमान के बगल में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना खड़े हैं। अभिनेता ने दोनों का हाथ पकड़ रखा है, जैसे वह विनर की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं।
आपको बता दे फैंस इस पोस्ट पर लोगों ने कयास लगाया है कि विवियन ही ट्रॉफी जीत सकते हैं क्योंकि जिस साइड विवियन (सलमान के राइट साइड) खड़े हैं, वहां पर खड़े ज्यादा कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी आई है।