टीवी का सबसे मशहूर शो Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले होने मे अब कुछ ही दिन बचे है। हाल ही में अब एक और एविक्शन देखने को मिल गया है। श्रुतिका के बाद अब एक और कंटेस्टेंट का सफर घर में खत्म हो गया है।
आपको बता दें श्रुतिका के एविक्शन के बाद बिग बॉस 18 का गेम और भी ज्यादा जबरदस्त हो गया है. हर खिलाड़ी अपना 100% देने की पूरी कोशिश में लग गए है. उधर शुक्रवार को हुए मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन का सफर खत्म हो गया। इधर अब वीकेंड का वार का प्रोमो आउट हुआ है. जिसमें सलमान खान विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगा रहे हैं. उनके वार से करणवीर मेहरा भी नहीं बच पाए. उनको भी भाईजान ने कहा कि अगर आपको शो में महानता दिखानी है, तो बाहर आ जाए. इन सब के बीच घर में एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ.
लेकिन अब जिस कंटेस्टेंट शॉकिंग एविक्शन हुआ है उसका नाम सुन सभी हैरान होने वाले है। जी हां, रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर अब खत्म हो गया है। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट, चलिए आपको बताते हैं।
चाहत पांडे का एविक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेट हुए. अब वीकेंड का वार में चाहत पांडे का भी पत्ता साफ हो गया है चाहत पांडे के एविक्शन से ज्यादा कोई हैरान नहीं हुआ क्योंकि उनके और रजत में से ही कोई एक आउट होना था।
इस बात की खबर बिग बॉस ने एक्स पर एक ट्वीट कर दी है. जिसमें लिखा, फिनाले वीक से ठीक पहले कम वोटों के कारण चाहत पांडे को बिग बॉस 18 के घर से बाहर कर दिया गया है.