अपने जस्सी जैसा कोई नहीं, जहां मसला बड़ा होता है. वहां हमारा बुमराह खड़ा होता है. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ये साबित कर दिया है कि कोई भी मैदान हो. कोई भी टीम हो, कोई भी बल्लेबाज हो बुमराह हर कंडीशन में कमाल करने की ताकत रखते हैं.
कंगारूओं के खिलाफ जिस वक्त टीम इंडिया परेशान चल रही थी. विकेट मिल नहीं रहे थे. कंगारू बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाते जा रहे थे. उस वक्त बुमराह ने जिस अंदाज में विकेट चटकाकर टीम इंडिया की वापसी कराई. वो कमाल थी लेकिन जसप्रीत बुमराह के इस तूफानी प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर ट्रोल होने लगे हैं. दरअसल शोएब अख्तर ने बुमराह को लेकर कुछ दिन पहले एक विवादित बयान दे दिया था. जिसके बाद बुमराह ने जैसे ही तीसरे मैच में कमाल किया. फैन्स ने अख्तर को धो डाला. तो वहीं इस मैच में अपनी तूफानी गेंदबाजी के तौर पर बुमराह के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. तो चलिए आपको बुमराह के रिकॉर्ड के बारे में बताएं. उससे पहले अख्तर वाला मामला जान लीजिए.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के बाद शोएब अख्तर का एक बयान सामने आया था. अख्तर ने कहा था कि अगर मैं बुमराह की जगह होता तो टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलता. इस दौरान अख्तर ने ये भी कहा था कि बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट में फिट नहीं हैं और उन्हे इस फॉर्मेंट को छोड़ देना चाहिए.
शोएब अख्तर के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद बुमराह ने उनके मुंह पर ऐसा जोरदार तमाचा मारा है कि अब वो कभी भी बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह तो दूर कोई और सलाह भी नहीं देंगे. बुमराह ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया है और ना केवल अख्तर को करारा जवाब दिया है. बल्कि अपने नाम कई कीर्तिमान भी जोड़ लिए हैं. तो चलिए अब आपको बुमराह के रिकॉर्ड के बारे में बता देते हैं.
पहला रिकॉर्ड
साल 2024 में बुमराह ने अभी तक 58 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही उके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल 58 विकेटों के साथ बुमराह इस साल सबसे दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
दूसरा रिकॉर्ड
इस मैच की पहली पारी के दूसरे दिन बुमराह ने कंगारू टीम के 5 विकेट लेकर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया है. दरअसल इन 5 विकेटों के साथ ही बुमराह ने ये कारनामा 12 बार किया है. इसके साथ ही बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पंजा लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
तीसरा रिकॉर्ड
इस मैच में 5 विकेट लेकर बुमराह के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे देशों मे जहां गेंदबाजों का असली टेस्ट होता है. ऐसी कंडीशन में बुमराह ने सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिया. इन सेना देशों में बुमराह ने 8 बार 5 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज
बुमराह के इन धांसू रिकॉर्ड को जानकर एक बात तो साफ तौर पर समझ आती है कि बुमराह किसी भी मैदान और किसी भी टीम के खिलाफ विकेट चटकाने की ताकत रखते हैं और ये कार उन्होने एक बार नहीं कई बार करके दिखाया है. बुमराह की रफ्तार और धार के आगे दुनिया के बारे बल्लेबाज और सारी टीमें बेकार नजर आती हैं और धराशाही हो जाती हैं. केवल इतना ही नहीं बुमराह क्रिकेट इतिहास के पिछले 100 सालों मे सबसे बेहतर औसत के साथ विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.