आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने वाले 8 विधायकों ने शनिवार का भाजपा का दामन थाम लिया है। आपको बता दें एक दिन पहले शुक्रवार को सभी ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। इन विधायकों ने चुनाव में टिकट नहीं मिलने और भ्रष्टाचार को अपने इस्तीफे की वजह बताया था।
आदमी पार्टी के 8 विधायकों दिया पार्टी से इस्तीफा
आम आदमी पार्टी का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले विधायक में कस्तूरबा नगर के मदन लाल, आदर्श नगर के पवन शर्मा, महरौली के विधायक नरेश यादव, बिजवासन के भूपेंदर सिंह जून, त्रिलोकपुरी के रोहित कुमार, जनकपुरी के राजेश ऋषि और पालम की भावना गौड़ शामिल हैं।
आप ने इस बार के दिल्ली चुनाव में अपने 25 विधायकों का टिकट काटा था। इनमें चार विधायकों के परिवारवालों को टिकट दिया गया। वहीं, चार टिकट कटने वाले विधायक दूसरे दलों की पार्टी में शामिल हो गए। 17 विधायक पूरी तरह से खाली हाथ रहे थे। अब इन विधायकों में से 8 ने AAP पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आप पार्टी आलाकमान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
AAP प्रमुख केजरीवाल ने शनिवार सुबह भाजपा समर्थकों के लिए वीडियो मैसेज जारी किया…..इस मैसेज में केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से पूछा- अगर केजरीवाल हार गया तो आपका क्या होगा? केजरीवाल ने कहा- अगर दिल्ली में AAP हार गई तो आपकी 24 घंटे बिजली, पानी, सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो जायेंगे….अगर गलती से भी भाजपा आ गई तो फ्री में चल रही जनकल्याण की सभी योजनाएं बंद हो जाएगी। आपको हर महीने 25 हजार रुपए की चपत लगेगी, इसलिए इस बार वोट सिर्फ झाड़ू पर देना….बता दें राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंगल है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएगे
शुक्रवार को दिल्ली की चुनाव में हो रही राजनीति पर बात करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा था कि “केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं…. सच ये है कि यमुना नदी 75% दिल्ली में ही प्रदूषित होती है… हर दिन 22 नालों की गंदगी सीधे-सीधे इस नदी में विलय हो रही है… इस नदी को साफ करने के लिए पिछले 10 सालों में 7000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं… अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से 2 राज्यों के बीच लड़ाई करवाने की कोशिश की है।