प्रयागराज में महाकुंभ मेला के समापन हो चुका है, महाशिवरात्रि के पावन दिन पर और महाकुंभ के आखिरी दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम मे आस्था की डुबकी लगाई, महाकुंभ का समापन होने के बाद मुख्यमंत्री सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया. संगम तट से कचरा हटाया, उन्होंने झाड़ू भी लगाई, इस दौरान सीएम योगी ने सफाई कर्मियों से मुलाकात की, फिर सफाईकर्मियों के साथ खाना खाया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए आज उनको 10 हजार रूपए बोनस तथा एक अप्रैल 2025 से आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को 16000/-रू प्रतिमाह वेतन दिये जाने की घोषणा की, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों को 500000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का भी ऐलान किया. उत्तर प्रदेश में संविदा पर काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को हर महीने 14 हजार रुपए सैलरी मिलती है. योगी सरकार ने वेतन में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है.
महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी… गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान कि योजना के तहत कवर किया जाएगा…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वास्तव में महाकुंभ एक वैश्विक आयोजन बना है… 2024 में 65 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर आए थे… 45 दिनों में प्रयागराज में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं। नए-नए रिकॉर्ड बनते हुए दिखाई दे रहे हैं…”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… मैंने उत्तर प्रदेश पुलिसबल की क्षमता को आगे बढ़ते हुए देखा है… मुझे याद है कभी उत्तर प्रदेश गृह विभाग का बहुत साधारण बजट होता था और इस समय अकेले पुलिसबल के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का बजट है… यह वहीं प्रदेश था जहां हर दूसरे दिन दंगे होते थे…”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “सबसे पहले हमने मजदूरों, सफाई कर्मचारियों से बातचीत की और उनके साथ दोपहर का भोजन किया, उन्हें सम्मानित किया… हमने महाकुंभ को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी समूहों से बात की और उन्हें सम्मानित किया। अब हम पुलिस बल के साथ भोजन के लिए यहां एकत्र हुए हैं। हम उत्तर प्रदेश पुलिस और केंद्रीय बलों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं… 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने यहां पावन स्नान किया है, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।”