इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद टीम इंडिया पर गिरी गाज चुकी है लेकिन आखिर ऐसा अचानक क्यों? ये सभी का सवाल है, तो चलिए आपको बताते है पूरा सच!
भारत की ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम के सपोर्ट स्टाफ पर गाज गिरी है और एक नहीं, तीन अहम लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसमें सहायक कोच अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई शामिल हैं। हालांकि, BCCI की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
BCCI ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की 1-3 से हार और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर होने के बाद ये फैसला लिया है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया की हर जगह आलोचना हुई थी। मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया। गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि नेचुरल गेम खेलने का बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा। गंभीर की यह बात लीक हो गई थी। उसके बाद गंभीर ने कहा था कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसे बाहर नहीं आना चाहिए। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों का भी खंडन किया था और कहा कि ये केवल रिपोर्ट हैं, इसमें सच्चाई नहीं।
भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज 3-1 से हारा था। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। भारत ने 295 रन से इस मैच को जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया। वहीं, बिस्ब्रेन में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। मेलबर्न में खेले गए चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया। सिडनी में खेला गया आखिरी मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता।
टीम में कौन लेगा नायर की जगह?
अब सवाल उठता है कि भारतीय टीम से अभिषेक नायर की छुट्टी होगी या नही अगर होगी तो उनके जाने के बाद उनकी जगह कौन लेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक नायर की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले से ही भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन ली रू लेंगे, जो अभी IPL 2025 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। वे पहले 2008 से 2019 तक कोलकात टीम के साथ भी थे। उन्होंने इससे पहले 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया। उनका BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है। दिलीप और सोहम को भारतीय टीम के साथ तीन साल से ज्यादा समय हो गया था। जबकि, अभिषेक नायर 8 महीने पहले ही टीम के साथ जुड़े थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच होगा टेस्ट
बता दें भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 20 जून से शुरू हो रही है। जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी है, पहला टेस्ट 20 से 24 तक जून 2025 लीड्स में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई 2025 से 6 जुलाई बर्मिंघम होगा. तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक लंदन में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई 2025 मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाएगा.