Trending News

अगले चार दिन बंद रहेगा बैंक, 15 और 16 मार्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 12th March , 2021 05:40 pm

लखनऊ-क्षेत्रों के बैंकों का निजीकरण करने की केंद्र सरकार के प्रयासों के विरोध में 15 एवं 16 मॉर्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल रहेगी। शनिवार से अगले चार दिन राज्यभर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंकों के निजीकरण के विरोध में जहां 15 व 16 मार्च को हड़ताल के कारण दो दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। वहीं, महीने के दूसरे शनिवार व रविवार के कारण 13 व 14 को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप कैशलेस शॉपिंग पर यकीन नहीं करते हैं, तो पैसे का इंतजाम कर लें। इस दौरान 4 दिन के लिए राज्यभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इससे करोड़ों के ट्रांजेक्शन पर असर पड़ेगा। दरअसल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU), जिसमें नौ यूनियन शामिल हैं, उसने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ दो दिन 15 और 16 मार्च की हड़ताल बुलाई है।

नेशनल कांफ्रेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलाइज (एनसीबीई) के प्रदेश महामंत्री केके सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है । लेकिन बैंककर्मियों के विरोध के चलते वह सफल नहीं हो पाई है। अटल पेंशन योजना, नोटबंदी, मनरेगा, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड बीमा आदि योजनाएं केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों के बैंककर्मी की दक्षता की वजह से सफल हो पाई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के इन कुत्सित प्रयासों के कारण हम 15 एवं 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं।

 

 

Latest News

World News