देश को सैकड़ों IAS/PCD अफसर दे चुके अवध ओझा सर ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है, पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी में ज्वाइन कराया है. लोग अगर पीठ पीछे आपको गाली दे रहे हो तो इसका मतलब है आपने चमकना शुरू कर दिया है. आप जिस चीज के पीछे जतना भागोगे वो आपको उतना ज्यादा परेशान करेगी. ऐसी तमाम बातें करने वाले मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अब सियासी पारी का आगाज कर दिया हैं, जिसने लखनऊ से दिल्ली तक सियासी खलबली मचा दी है,
दरअसल देश को सैकड़ों IAS/PCD अफसर बना चुके अवध ओझा सर ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है, पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी में ज्वाइन कराया, AAP का दामन थामते ही अवध ओझा ने हुंकार भरी और ऐसी बात कही है जिसने हलचल मचा दी है क्या कहा आपको बताते है लेकिन उससे पहले जानते हैं कि कैसे अवध ओझा स्टूडेंट्स की पसंद बन गए और अपने मोटिवेशन बातों से छात्रों का दिल जीता,
पहले छात्रों ने छोड़ी कोचिंग, फिर बदला पढ़ाने का अंदाज
दरअसल कोचिंग की दुनिया में अवध ओझा एक जाना माना नाम है, यूपी के गोंडा में 3 जुलाई 1984 को जन्मे अवध ओझा का पूरा नामअवध प्रताप ओझा है, जिनका बचपन से ही IAS बनने का ख्वाब था. पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और मां वकील. शुरुआती पढ़ाई लिखाई अवध ओझा की गोंडा से ही पूरी हुई है. यहां ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी के लिए वो भी दिल्ली भी आ गए. लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली. इसके बाद कोचिंग में क्लास लेना शुरू कर दिया और इलाहाबाद में अपना डेरा जमाया. अपने ही दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में अवध ओझा पढ़ाने लगे. शुरुआती दिनों में छात्रों को उनका अंदाज पंसद नहीं आया यहां तक की कई छात्रों ने उनके स्टाइल की शिकायत कर कोचिंग छोड़ दी. अवध ओझा ने छात्रों का फीडबैक लिया और फिर अपनी स्टाइल को बदला, फिर उनका ऐसा अंदाज छात्रों को भाया कि वो धीरे-धीरे वो लोकप्रिय होते गए. इन दिनों अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. बता दें ओझा कई बड़े IAS संस्थानों में पढ़ा चुके हैं कहा जाता है कि अवध ओझा ने फिर IQRA IAS के नाम से अपनी कोचिंग भी खोली है जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपना सपना लेकर पढ़ने आते हैं.
करीब 11 करोड़ है अवध ओझा सर की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले नेता अवध ओझा की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है. अवध ओझा क्लासेस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में जीएसटी के साथ 80 हजार रुपये है. वहीं, ऑफलाइन मोड में फीस जमा करने पर 1.2 लाख रुपये निर्धारित है. बता दें अवध ओझा का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है और उनके नाम से एक मोबाइल एप भी है. उनके चैनल पर करीब 9 लाख सब्सक्राइब हैं. एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने बताया था कि उनको Unacademy एक घंटे पढ़ाई के लिए करीब 1.5 लाख रुपए देता था. 2005 में वो दिल्ली आ गए थे और कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने के बाद अपनी खुद की कोचिंग शुरू की.
केजरीवाल और सिसोदिया ने कही ये बात
वहीं अब AAP में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अवध ओझा दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, बस इस संबंध में आधिकारिक ऐलान होना ही बाकी है. आपको बता दें AAP की सदस्यता लेने के बाद अवध ओझा ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लगातार काम करते रहे हैं. अगर कोई हमसे पूछे कि आप राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में किसी एक को चुनना होगा तो हम राजनीति को ही चुनेंगे. इस मौके पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में अवध ओझा का स्वागत करते हुए कहा कि इनके राजनीति में आने से शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. वहीं अवध ओझा ने कहा कि हमें पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे हम पूरा कराएंगे. अब कोचिंग सेक्टर में अपनी धाक जमा चुके राजनीति में कितना कमाल दिखा पाएंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा,