औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस बीच सोमवार को नागपुर के महाल में दो समुदायों के बीच भारी बवाल हो गया. दो गुटों में हिंसक झड़प के चलते कई दुकानों घरों और वाहनों में आगजनी की गई। हमलावरों ने पत्थरबाजी भी की जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी। पुलिस पर पथराव किया गया।

महाराष्ट्र CMO ने कहा, “नागपुर के महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस प्रशासन टीम ने स्थिति को संभाल है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए। नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोग करने वाला शहर है। यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और प्रशासन को पूरा सहयोग दें।
DCP ने कहा, यह हिंसा कुछ गलतफहमी के कारण हुई। स्थिति अभी नियंत्रण में है। यहां हमारा बल मजबूत है। मैं सभी लोगो से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें, या पत्थरबाजी न करें। उन्होने आगे कहा यहां जमकर पत्थरबाजी हो रही थी, जिसके कारण हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया…कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई…कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई। लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं…अफवाहों पर भरोसा न करें…कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें। हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।”
नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ रविंदर सिंघल ने हिंसा की जानकारी देते हुए कहा, स्थिति यहां नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी जिसके बाद बड़ी तादाद में लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की। लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने मेरे ऑफिस भी आया था। हमने FIR दर्ज की है… घटना करीब 8:30 बजे की है। 2 वाहन जलाए गए हैं।
नागपुर के महल इलाके में आग लगाए गए वाहनों में धमाकों की आवाज सुनी गई। दो समूहों के बीच विवाद के बाद यहां तनाव फैल गया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह ठीक नही है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”