कानपुर के घाटमपुर SBI में लूट की कोशिश में हथियार लेकर बैंक घुसा युवक, गार्ड से उलझा पकड़ने में बैंक मैनेजर, और कर्मियों पर किया चाकू से जानलेवा हमला।
घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार लेकर घुस गया। गार्ड से उलझा देखकर बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे तो युवक ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। हालाकि बैंक मैनेजर और कैशियर ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुट करने घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी ओ — पतारा कस्बा स्थित SBI बैंक मैनेजर बीरेंद्र ने बताया कि रोज की तरह सुबह बैंक खोली बैंक में उनके साथ कैश अफसर प्राण नाथ शुक्ला, सिक्यॉरिटी गार्ड सुनील कुमार, एसोसिएट सपना कुमारी मौजूद थे। तभी बैंक में एक युवक हाथ में देशी तमंचा और चाकू लेकर घुसा। इस दौरान बैंक में तैनात गार्ड ने युवक के हाथ में देशी तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया। इस दौरान लूट करने आए युवक और बैंक के गार्ड के बीच हाथपाई शुरू हो गई। यह देखकर बैंक मैनेजर बीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरों को दबोच लिया।
लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैश अफसर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से बैंक मैनेजर और कैश अफसर समेत सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बैंक मैनेजर और कैश अफसर कानपुर निजी अस्पताल गए है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।