दिल्ली मे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावी घोषण के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कल रात केंद्र की भाजपा सरकार ने मेरे सरकारी आवास से मेरा सामान निकालकर फेंक दिया। बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. ये तीन महीने में दूसरी बार हुआ है। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बारे में नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े नेता तक एक ही प्रचार कर रहे हैं।
आतिशी ने दावा किया है कि उनके सीएम आवास का अलॉटमेंट केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया.
आतिशी ने कहा, “भाजपा वालों ने मुझे सीएम आवास से निकाला है। मै चुप नही बैठ सकती मैं आज प्रण ले रही हूं आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये दिलवा कर रहूंगी, हर पुजारी-हर ग्रंथी को 1800 रुपये की सम्मान राशि दिलवा कर रहूंगी
विभाग का कहना है कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी आतिशी 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास में शिफ्ट नहीं हुई। बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अरविंद केजरीवाल की ‘शिष्या’ और दिल्ली की सीएम आतिशी के झूठे दावों का पर्दाफाश. बीजेपी ने कहा कि उन्हें 11-अक्टूबर-2024 को सीएम आवास आवंटित किया गया था। उन्होंने अभी भी इस पर कब्जा नहीं लिया है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहतीं। इसलिए, आवंटन वापस ले लिया गया और इसके बदले उन्हें दो और बंगले पेश किए गए हैं।