बिग बॉस सीजन 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज अपने गुस्सैल रवैये की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे अपने गुस्सैल रवैये की वजह से एक बार फिर वह कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। खबरों के मुकाबिक उन्हें एक रियलिटी शो से निकाल दिया गया है।
आसिम रियाज इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। कई लोग उन्हे पसंद और उनके रवैये को खूब पसंद भी करते है वह अक्सर अपने विवादित बयानों और मशहूर हस्तियों के साथ झगड़े के लिए चर्चा में बने रहते हैं। पहले खतरों के खिलाड़ी 14 से उन्हे निकाला गया था और अब आसिम रियाज को टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड से भी निकाल दिया गया है। कुछ समय पहले ही शो में उनका और रुबीना दिलैक का जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम रियाज के गुस्सैल रवैये और बर्ताव के चलते उन्हें बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है।

बता दें साल अप्रैल महीने के शुरुआती हफ्ते में एक रियलिटी शो बैटलग्राउंड शुरू हुआ था जिसमें आसिम रियाज एक गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं। शो में उनके साथ गैंग लीडर रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान हैं। जाने-माने क्रिकेटर शिखर धवन मेंटर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
जाने पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार, 17 अप्रैल को बैटलग्राउंड की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जब मामला गर्माने लगा तो रुबीना दिलैक बीच में शांत करवाने आईं लेकिन आसिम पलटकर उनके साथ ही भिड़ गए। सूत्र ने कहा, “शुरुआत में ये सामान्य झगड़ा लग रहा था, लेकिन बाद में वह धीरे-धीरे एक बड़ी लड़ाई में बदल गया। आसिम ने कथित तौर पर रुबीना दिलैक की इंसल्ट की। जैसे-जैसे मामला गर्म होता गया, मकेर्स को शूटिंग बंद करनी पड़ी। सभी लोग अपनी-अपनी वैनिटी में भाग गए। सूत्रों ने कहा कि आसिम और अभिषेक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आसिम को शो छोड़ने के लिए कहा गया। हालांकि, इस मुद्दे को सुलझाने के लिए उनकी टीम और निर्माताओं के बीच चर्चा चल रही है। इस मामले पर अभिषेक और आसिम ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है, जबकि रुबीना ने कहा कि “सब ठीक है”। इसी बीच रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी लगाई है जिसमें लिखा है- वो क्वीन है, लेकिन उसके ताज के पीछे हमेशा एक गैंगस्टर और साइकोपन है… उसकी कभी परीक्षा ना लें।

बताते चलें कि बीते साल आसिम रियाज ने खतरों के खिलाड़ी 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। आसिम शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे, लेकिन उन्हें बीच शो से ही निकाल दिया गया था। बता दें कि शो की शूटिंग रोमानिया में हुई थे। एक स्टंट शो के बाद आसिम का को-कंटेस्टेंट शालीन भानोट और अभिषेक कुमार से जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। जब शो के होस्ट आसिम को काबू करने पहुंचे तो वो रोहित से भी झगड़ पड़े। बुरा बर्ताव करने पर आसिम को शो से निकाल दिया गया था। बता दें आसिम रियाज को बिग बॉस 13 से पहचान मिली थी। शो में उनका और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था, जबकि आसिम रियाज रनर-अप रहे थे।