डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए है। अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ लेने के बाद ट्रम्प मे सभी के होश उड़ा दिए है। ट्रम्प अपने पहले ही दिन पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के 78 फैसलों को एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स के तहत पलट दिया।
आपको बता दें ट्रम्प ने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। ट्रम्प कोई पहली बार नही राष्ट्रपति बने है वे 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।
दरअसल, ट्रंप ने प्रेसिडेंट पद की शपथ लेने के बाद अमेरिकी नीति को बदलने के लिए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स जारी करने का वादा किया। पढ़िए क्या होते हैं ये एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स यानी कार्यकारी आदेश? ट्रम्प ने अपने दूसरा टर्म के कार्यकाल के पहले ही दिन पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के 78 फैसलों को एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स के तहत पलट दिया।
ट्रंप ने इन आदेशों पर किए साइन
ट्रंप ने शपथ लेने के बाद देश को संबोधित किया, फिर वे ओवल ऑफिस पहुंचे. ऑफिस पहुंचे ही ट्रम्प ने कार्यकारी के कई आदेशों पर साइन किए. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को रद्द कर दिया है. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं. उन्होंने इसके पीछे कोविड-19 को फैलने से रोकने में (डब्ल्यूएचओ) की विफलता को वजह बताया है,
ट्रंप ने देश की दवाओं की कीमतों के कम करने वाले आदेश को भी पलट दिया है. इसके अलावा ट्रम्प ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने वाले आदेश पर भी साइन किए. 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी दी है, जिसकी बात उन्होंने चुनाव के दौरान भी की थी. ट्रंप ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को रद्द कर दिया. इस आदेश में रिमोट वर्क पूरी तरह से खत्म करने के प्रावधान को मंजूरी दी गई है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए समझौता न करके रूस को तबाह कर रहे हैं। मुझे लगता है कि रूस बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है। उन्हें समझौता करना चाहिए। ट्रम्प ने आगे कहा जेलेंस्की ने मुझसे पहले कहा था है कि वे एक सौदा करना चाहते हैं। मुझे नहीं पता है कि पुतिन ऐसा करते हैं या नहीं। हो सकता है कि वह ऐसा न करें। लेकिन मुझे लगता है कि पुतिन को डील करनी चाहिए।