सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस अपने दमदार किरदार के साथ धमाल मचाने वाले है, उनकी फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिकंदर आ रही है जिसमें वह लीड रोल में हैं. इस बीच पहली बार सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है।
बता दें पिछले साल एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड की फायरिंग हुई थी तो खुलेआम गैंगस्टर ने कई बार धमकियां भी दी. अब सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी है. सलमान ने कहा कि भगवान-अल्लाह सब उनपर है उन्होने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।
सलमान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस बिश्नोई?
बता दें अप्रैल 2024 में उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर हवाई फायरिंग भी हुई थी, जिसमें बिश्नोई गैंग के गुर्गों का नाम सामने आया था। इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, बाबा सिद्दीकी की तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य ने NCP पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा लिया था। मुंबई पुलिस ने भी लॉरेंस गैंग का हाथ होने की बात कही थी। इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान को भी मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकियां मिल चुकी थीं। इन घटनाओं के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है। बता दें लॉरेंस बिश्नोई एक बार नही कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है लेकिन आिखिर क्यों… आज भी कई लोगो के जहन मे आज भी कई सवाल है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के खिलाफ हाथ धोकर क्यों पीछे पड़ा है। कुछ वक्त पहले जेल से ही लॉरेंस का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जब पत्रकार ने पूछा कि कोई और रास्ता तो होगा तो बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को जोधपुर में बिश्वोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी।
जाने पूरा मामला
दरअसल, गुरू जम्भेश्वर के 29 वचनों से निष्ठा की डोर से बंधे बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण को अपने आध्यात्मिक गुरु, गुरु जम्भेश्वर का अवतार मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं, साथ ही उनकी रक्षा के लिए जान देने को भी तैयार रहते हैं. बस यह विवाद सलमान खान की ओर से शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने से शुरू हुई थी। दरअसल साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ शिकार पर गए थे। जहां 1 अक्टूबर 1998 की रात को भी जोधपुर के कांकाणी गांव में रात के करीब 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा दो काले हिरणों का शिकार किया गया है। गांव वालों ने एक जिप्सी को वहां से भागते देखा। वहां के लोगो का मानना था कि सलमान खान ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार किया था। हालांकि, इससे खुद सलमान और उनके पिता सलीम खान ने काले हिरण की हत्या पर इनकार किया था। काले हिरण की हत्या का इल्जाम सलमान खान पर लगने के बाद 12 अक्टूबर 1998 को पहली बार सलमान खान की गिरफ्तारी हुई थी। 5 दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर 1998 को सलमान खान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हो गए थे। फिर इस मामले में सलमान को साल 2006 में जहां सीजेएम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी, 5 अप्रैल 2018 को काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, 7 अप्रैल 2018 को सलमान को 50 हजार रुपये के निची मुचलके पर जमानत दे दी गई थी। जबकि, राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को काला हिरण केस में साल 2016 में ही बरी कर दिया था।
काले हिरण की हत्या कोई छोटा-मोटा अपराध नहीं
सलमान पर कई मुकदमे और जेल यात्रा के बावजूद बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करने को तैयार नहीं है। बिश्नोई समाज के लिए आखिर काले हिरण का शिकार इतना परेशान करने वाला क्यों था? इसके पीछे गहरे धार्मिक कारण हैं। दरअसल, बिश्नोई समाज की नींव गुरु जंभेश्वर या जांभोजी महाराज ने रखी थी। उन्होंने अपने समाज के लिए 29 नियम बनाए। जिसमें शुद्ध शाकाहार से लेकर पर्यावरण और पशु-पक्षियों की रक्षा जैसे वचन शामिल हैं। गुरु जंभेश्वर के बाद बिश्नोई समाज के लोगों ने 29 वचनों को अपने दिल से लगाकर रखा। यही कारण है कि जोधपुर, बीकानेर और उसके आसपास में रहने वाले बिश्नोई समाज के लोग उस रेगिस्तानी इलाके में पाए जाने वाले काले हिरण के संरक्षण के लिए मशहूर हैं। एक तरीके से उनकी पूजा करते हैं, इसको लेकर ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को सबसे पहले अपने निशाने पर लिया था।
ऐसी हुई लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री
सलमान खान और काले हिरण की हत्या केस में बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई। इस समय तक लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में ठीक-ठाक नाम कमा चुका था। लॉरेंस बिश्नोई ने ऐलान किया कि जिस किसी ने भी काले हिरण का शिकार किया है उससे बदला लेकर रहेगा। इसके साथ ही उसे जिंदा भी नहीं छोड़ेगा.इशारा सलमान खान की तरफ था। लॉरेंस गैंग ने जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी उसके बाद से ये गैंग इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंग में शुमार हो गया। लॉरेंस बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में साल 2022 से जेल में बंद है। लेकिन कहा जाता है कि जेल से ही वो अपना गैंग चलाता है। विदेशों में बैठे गोल्डी बराड़ जैसे उसके साथी लॉरेंस के इशारे पर वारदात को अंजाम देते रहते हैं। लॉरेंस जेल से ही अपने लोगों की मदद से सलमान पर हमला करवा चुका है। सलीम खान का मानना है कि यह मामला मनी एक्सटॉर्शन से जुड़ा है और गैंगस्टर सिर्फ पैसे के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।