आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव आयोग मुख्यालय में चुनाव आयुक्त से मुलाकात की…. मुलाकात के बाद बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा नॉमिनेशन कर पाएंगे….अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सुबह टाइम मांगा था…. हमारे पास उनका फोन आया और उन्होंने इतनी शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने के लिए बुलाया है…. इसके लिए हम चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते हैं…
अगला लेख
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी बढ़ता जा रहा है…. हाल ही में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर राजनीति बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने अब प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली में घुसपैठियों पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शेख हसीना का नाम लेकर केंद्र सरकार को घेरा है, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश भर में बांग्लादेशियों को बसाया है. उनका सवाल था कि लगभग दस साल से बांग्लादेश की सीमा से बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पार करके बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोग दिल्ली कैसे पहुंचे.
अगला लेख
प्रयागराज में सरकार ने बस और टेंपो के साथ- भक्तगणों के लिए हेलीपैड हवाई जहाज की सुविधा की है…..₹1400 के आसपास आप पूरी संगम में ऊपर ही ऊपर घूम करके देख सकते हैं…. बता दें जो भक्तगण है श्रद्धालु है वह लाइन लगाए खड़े हुए हैं….उनसे हमारे संवाददाता राहुल मिश्रा से किया बातचीत की है…
अगला लेख
आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेशन डिपार्टमेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की….जिसमें वर्ल्ड बैंक के डायरेक्टर विनायक जी ने हिस्सा लिया…. प्रेस कान्फ्रेंस का उद्देश्य जेवर एयरपोर्ट के पास एक बड़ा वेयरहाउस डेवलप करना और वहां से विदेश में कार्गो प्लेन से फल सब्जियां पहुंचाये जाना है…. यूपी के पश्चिम जिले की प्रोडक्टिविटी कम है….इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पश्चिमी यूपी के साथ-साथ मिर्जापुर और सोनभद्र भी इस योजना में शामिल है…..यूपी गवर्नमेंट और द वर्ल्ड बैंक 4000 करोड़ का प्रोजेक्ट है…3000 करोड रुपए वर्ल्ड बैंक लोन के फॉम में लिया जाएगा….जिसको 35 वर्षों में चुकाया जाना है….
अगला लेख
आज एयरफोर्स स्टेशन में 1857 विद्रोह को लेकर NCC कैडेट के द्वारा 15 सदस्य साइकलिंग अभियान टीम कानपुर के एयर फोर्स स्टेशन पहुंची…जिसका नेतृत्व ब्रिगेडियर NS चारग ग्रुप कमांडर NCC के द्वारा किया जा रहा है….इस साइक्लोथान में 5 महिला NCC कैडेट के साथ पुरुष NCC कैडेट शामिल है…. साइक्लोनथान अभियान 1857 से जुड़े सभी क्रांतिकारी स्थलों से होते हुए हर दिन 113 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है….इस मौके पर मेजर जर्नल विक्रम कुमार ने क्या कुछ कहा आईये सुन लेते है…
अगला लेख
जनपद बहराइच के Katarniaghat जंगल इलाके में जंगल से सटे आबादी की ओर जंगली हाथियों ने दस्तक दे दी है….. बीती रात एक टस्कर हाथी ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है….. हाथी ने तीन घरों को तहसनहस कर दिया है…. Katarniaghat रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के टेडिहा गांव में रविवार की रात को 10 बजे के करीब एक जंगली टस्कर हाथी चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर घुस गया…. घुसते ही उसने गांव निवासी सूरज पुत्र सुखराम, सुखराम पुत्र घूरे व परशुराम पुत्र ननकऊ के मिट्टी और फूंस से बने कच्चे मकान को पूरी तरह तहसनहस कर दिया। इस बीच घर के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई है…. हाथी ने घर में रखे गृहस्थी के सारे सामान को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। घर के लोगों के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए सभी फूंस जलाकर व हाका लागकर हाथी को भगाने के प्रयास में जुट गए लेकिन हाथी इस बीच एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा। पीड़ितों ने बताया कि उनका भारी नुकसान हुआ है हाथी गृहस्थी के सामान को बर्बाद करने के साथ ही उनके घर का सारा अनाज खा गया है। हाथी के आंतक से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।