Trending News

प्राइवेट अस्पताल बेडो की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की करें व्यवस्था- मंडलायुक्त

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 17th May , 2021 05:13 pm

 

कानपुर । मंडलायुक्त कानपुर मण्डल डॉ. राज शेखर को शासन द्वारा जनपद कानपुर नगर का कोविड कन्ट्रोल हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया। मंडलायुक्त कानपुर मण्डल द्वारा आज नगर निगम स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम आई सी सी सी में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी नामित नोडल अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में बेडो की क्षमता बढाते हुए, उसमें कितना ऑक्सीजन प्रयोग होगा उसका आकलन करते हुए सभी प्राइवेट फैसिलिटी अपनी बेडो की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु कार्यवाही करें। उन्होंने  कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। आर आर टी टीम व निगरानी समिति 100 प्रतिशत सिंटोमैटि लोगो को दवा किट वितरण करे और उसकी सूची बनायी जाए ,  पॉजीटिव आने वाले लोगो के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो की ट्रेसिंग कर टेस्टिंग कराई जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजीटिव आने वाले व उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो की टेस्टिंग कर सिंटोमैटिक आने वाले सभी लोगो को दवा किट वितरण की जाए। बिल्हौर, घाटमपुर ,व सरसौल में बनाए जा रहे कोविड हॉस्पिटल हेतु तेजी से युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए उसे पूर्ण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में टीम लगाकर उन गांवों से शहर में प्रतिदिन  कार्य हेतु आने वाले ग्रामीणों की सूची बनाई जाए।   मंडलायुक्त ने कहा कि  स्पेशल अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए शत प्रतिशत उनका वैक्सीनेशन कराए जाने पर जोर दिया गया l इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आई सीसीसी के माध्यम से जो मरीज होम आइसोलेटेड हैं, को शत प्रतिशत कॉलिंग  करके उनकी समस्याओं का निराकरण लिए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । ग्राम पंचायतों में न्याय पंचायतवार घरों का सर्वे कराने के साथ सिंप्टोमेटिक मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में न्याय पंचायतवार जो सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं उन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं  फागिंग कार्य को शत प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए l बैठक  में जिलाधिकारी कानपुर नगर,मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर , नगर आयुक्त कानपुर नगर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

 

Latest News

World News