Trending News

क्या आप साइबर ठगी के हुये है शिकार- पुलिस कमिश्नरेट कानपुर मे करिये शिकायत-जारी हुआ व्हाट्सअप नंबर

[Edited By: Vijay]

Sunday, 13th June , 2021 01:43 pm

साइबर ठगी के शिकार लोगों के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने शिकायत करने के लिए व्हाइट एप नम्बर जारी किया हैयदि आपको साइबर-ठगों ने किसी भी रूप में परेशान किया हो। यह पीड़ा साइबर ठगों ने चाहे फोन कॉल, मेल, वाट्स एप, सोशलमीडिया या फिर किसी भी अन्य तरीके से दी हो। तो इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा एक वाट्सएप नंबर 9305104391 जारी किया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल ने बताया कि इस वाट्सएप नंबर पर आने वाली शिकायतों को क्राइमब्रांच की टीम त्वरित गति से पुलिस की साइबर सेल को भेज देगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही साइबर अपराधियों पर भी तेजी से एक्शन लेकर शिकंजा कसा जाएगा।

Latest News

World News