Trending News

कानपुर में 100 बेड का एक और कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 14th May , 2021 05:36 pm

 

कानपुर ।  मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान कानपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर में आज एक और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरूआत हो गई है। कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नाम से शुरू हुए इस हॉस्पिटल का उदघाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया। बड़ा चौराहा स्थित इस  हॉस्पिटल में यू तो सारी सुविधाएं मौजूद है , जिसको देखते हुए कानपुर के जिलाधिकारी अलोक तिवारी के द्वारा इसका चयन कोविड हॉस्पिटल के लिए किया गया हैं । इस दौरान कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार और डॉ नेहा अग्रहरि के ने बताया की इस हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सभी सुविधाएं मौजूद है। हॉस्पिटल में कुल 100 बेड के साथ-साथ वेंडिलेटर आईसीयू के 25 बेड मॉनीटर युक्त बेड भी उपलब्ध है। आपको बता दे कि वर्तमान समय की ऑक्सीजन की जरुरत के मद्देनजर इसका पूरा ध्यान रखा गया हैं , मरीजों के लिए हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था है। तो वही पूर्व आपको यहां सिटी स्कैन , एक्सरे और पैथोलॉजी की सुविधायें भी  उपलब्ध है। हॉस्पिटल संस्थान के निदेशक दीपक सिंह , विकास सिंह और आकाश सिंह ने कहा कि इस हॉस्पिटल से शहर वासियों को इस दौर में राहत मिलेगी।

 

Latest News

World News