देशभर में अमूल दूध सस्ता हो गया है। इसकी जानकारी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने खुद दी है उन्होने बताया कि अमूल शक्ति, अमूल गोल्ड और अमूल टी स्पेशल दूध की कीमतें घटाई गई हैं। नई कीमतें आज यानी 24 जनवरी से ही लागू कर दी गई।
इस घोषणा के बाद देश में ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। अमूल शक्ति, अमूल गोल्ड और अमूल फ्रेश दूध की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब दूध की कीमतों में कमी आई है, इससे पहले पिछले कुछ समय से कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी। आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
2024 में हुई थी दूध की कीमत बढोतरी
आपको बता दें जून 2024 मे दूध की कीमत मे बढोतरी हुई थी। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने प्राइस बढ़ाने के बारे में बताया था।
500g अमूल भैंस का दूध रुपए. 36.
500g अमूल गोल्ड दूध रुपए. 33.
500g अमूल शक्ति दूध रुपए. 30.
500g अमूल ताज़ा अब रुपए. 28.
500g अमूल स्लिम एन ट्रिम रुपए. 25.
2025 की नई कीमत
अमूल गोल्ड 1 liter पाउच पुरानी कीमत 66 रुपये थी अब अमूल गोल्ड 1 liter पाउच नई कीमत 65 रुपये हो गई है
अमूल टी स्पेशल 1 liter पाउच पुरानी कीमत 62 रुपये थी अब अमूल चाय स्पेशल 1 liter पाउच नई कीमत 61 रुपये हो गई है
अमूल फ्रेश 1 liter पाउच पुरानी कीमत 54 रुपये थी अब अमूल फ्रेश 1 liter पाउच नई कीमत 53 रुपये हो गई है।