Trending News

कानपुर में प्रदूषण के कारण जहरीली हुई हवायें

[Edited By: Vijay]

Monday, 8th November , 2021 01:41 pm

कानपुर में अचानक खराब हुए मौसम की वजह से दिन का पारा तो नीचे आया लेकिन प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पूरे दिन प्रदूषण भरी धुंध छायी रही। अधिकतम तापमान दो डिग्री घटकर 27 डिग्री सेल्सियस और प्रदूषण की मात्रा 26 एक्यूआई बढ़कर 434 पर पहुंच गई।

जबकि पूरे महानगर की औसत प्रदूषण की मात्रा 374 एक्यूआई रही। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक कहीं अधिक कहीं कम मात्रा में अभी बादल रहने की संभावना है। इसके बाद पहाड़ों से चलने वाली हवाओं की वजह से मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर चल सकती है।

जिससे दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार घने बादलों की वजह से दिन में सूरज नहीं निकला, इससे पारा घट गया। जबकि बादल रहने से और नमी बढ़ने से प्रदूषित कणों के एक स्थान पर एकत्र होने से एक्यूआई में बढ़ोतरी हो गई।

पूरे दिन इसलिए छायी रही धुंध

रविवार को इस महीने पहली बार अचानक छाए बादलों की वजह से जमीन से उठने वाला धुआं और धूल भी बादलों के नीचे जाकर एक परत के रूप में जमा हो गया। जिसकी वजह से पूरे दिन वातावरण में धुंध जैसी स्थिति बनी रही। 

इस तरह रहा शहर का एक्यूआई

नेहरू नगर-434, किदवई नगर 358, एनएसआई कल्याणपुर 351, आईआईटी क्षेत्र 387

अधिकतम तापमान 27 डिग्री, न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री, हवा की रफ्तार 3 किमी प्रति घंटा

 

 

Latest News

World News