पाकिस्तान के लाहौर गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए अफगानिस्तान- इंग्लैंड का बड़ा रोमांचक रहा, अफगानिस्तान ने इस मैच को पूरी ताकत से लड़ा और उसका नजीता जीत मे बदल गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 रन की जीत से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरूआत कुछ खास नही थी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत में ही अफगानिस्तान को 3 झटके दिए। हालांकि, शाहिदी और इब्राहिम जादरान ने साथ मिलकर पारी को संभाला और ऐतिहासिक पारी खेली जिससे अफगानिस्तान 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाने में सफल रहा। जादरान ने 146 बॉल पर 12 चौके और 6 छक्कों के सहारे 177 रन बनाए।
अफगानिस्तान को मिली हार के बाद इंग्लैंड को भारी झटका लगा है इंग्लैंड ने ऐसी कल्पना भी नही की होगी की हमे अफगानिस्तान से हार मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ और टीम ने 8 रनों से जीत हासिल की इस जीत के बाद अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
टूर्नामेंट में खेल रही भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैड समेत कुल 8 टीमे खेल रही है और आठ मे से 5 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं. दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. बाकी 2 जगह के लिए अब दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है. यह इंग्लैंड की 2 हार है. इंग्लैेंड से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान भी अपने 2-2 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद और फजल-हक फारूकी।