इन दिनों साउथ इंडस्ट्री का देश मे ही नही विदेशों मे दबदबा है, साउथ की फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते है और भर-भर कर प्यार भी देते है लेकिन आपको आपको पता है साउथ इंडस्ट्री का काला कारनामा जिसे सुन सभी दंग रह गए है, ऐसा हम नही कहते, हाल ही में टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में साउथ इंडस्ट्री के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आखिर क्या है वो बात जो अब तक कही न कही छिपी रही, तो चलिए एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कहा है.
एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का काला चिट्ठा खोलते हुए कहा है कि वहां कॉन्ट्रैक्ट में साफ-साफ कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है, आपको बता दें चाहत ने पहले भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डार्क साइड पर खुलकर चर्चा की है. हाल ही में, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ स्टार ने हाउटरफ्लाई से बात करते हुए खुलासा किया कि साउथ में कॉन्ट्रेक्ट में हमेशा कॉम्प्रोमाइज करने की बात लिखी होती है. एक्ट्रेस ने कहा, “आपको समझौता करना पड़ता है. देखिए, जब आप अपना करियर शुरू करते हैं, तो हर कोई नए लोगों के पीछे पड़ जाता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि वे भोले हैं, उन्हें कुछ नहीं पता., लेकिन जब आप एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते हैं जहां आपका कुछ नाम, कुछ पहचान होती है, तो निश्चित रूप से उस समय ऐसा होता था. वे कहते थे, ‘अम्मा कॉम्प्रोमाइज’,’ ऐसा हर जगह होता है, साउथ में भी और वे इसके बारे में बहुत खुले हैं. लेकिन उन्होने ये भी कहा जितने खुले हैं, उतने ही महिलाओं के लिए रिस्पेक्ट भी रखते हैं.
चाहत खन्ना ने आगे कहा, “यहां भी यही होता है. बस यहां ये खुले तौर पर नहीं कहा जाता. वे इसे सीधे नहीं कहते, वे इसे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखते. मैं ऐसे लोगों से मिली हूं जो कॉन्ट्रेक्ट में ‘कॉम्प्रोमाइज’ शामिल करते हैं, कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि आपको स्पॉट बॉय को छोड़कर हीरो, निर्देशक, निर्माता बेसिकली हर किसी के साथ कॉम्प्रोमाइमज करना होगा. इसलिए हां, मैंने ये कहानियां सुनी हैं, उन्हें होते देखा है. लेकिन कभी कोई मेरे पास नहीं आया और मुझ पर अटैक नहीं किया, या ऐसा कुछ नहीं किया जिसके बारे में मुझे 10 साल बाद बात करनी पड़े.
चाहत खन्ना 16 साल की उम्र मे अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘हीरो: भक्ति ही शक्ति है’ से की थी. लेकिन उनको पहचान इससे नही बल्कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली, जिसमें उन्होंने आयशा का किरदार निभाया था. इसके बाद वो TV शो ‘कुबूल है’ में भी नजर आईं. जिसमें उन्होंने अपने शानदार अभिनय से घर ही में नही बल्कि दिलों पर भी अपनी एक छाप छोड़ी, हालांकि लोगो ने भी उन्हें खूब पसंद किया. चाहत ने TV के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने पहले अक्षय कुमार के साथ ‘थैंक यू’ और फिर इरफान खान और जूही चावला के साथ ‘7½ फेरे, मोर दैन अ वेडिंग’ जैसी फिल्मों में विशेष भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने ‘प्रस्थानम’ फिल्म में अली फजल और संजय दत्त के साथ काम किया और इसके साथ-साथ ‘यात्रि’ फिल्म में भी नजर आईं, जिसको हारिश व्यास ने निर्देशित किया था. सभी फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।
अगर एक्ट्रेस चाहत खन्ना के पर्सनल लाइफ के बारे मे बात करें तों उन्होने दो शादी की है और दोनो ही असफल रही दोनो का तलाक भी हो चुका है. उन्होने पहली शादी अपने बचपन के दोस्त भारत नरसिंघानी से शादी की थी, जिसका रिस्ता कुछ महीनों बाद ही टूट गया. इसके बाद 8 फरवरी 2013 में उन्होंने लेखक बॉलीवुड शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन पांच साल बाद ये रिश्ता भी टूट गया।