- HMPV वायरस से संक्रमित महिला की मौत
लखनऊ में HMPV से संक्रमित महिला की हुई संक्रमित होने के बाद लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज, महिला की HMPV वायरस की पहली जांच रिपोर्ट चरक डायग्नोस्टिक में कराई गई थी जिसमे HMPV पॉजिटिव पायी गई उसके बाद बलरामपुर हास्पिटल में महिला को भर्ती कराया गया बलरामपुरपुर हास्पिटल में जांच के लिए सैम्पल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा था जांच रिपोर्ट में पहली रिपोट पोजटिव आयी थी, 24 घंटे के अंदर दूसरी बार नमूने भेजकर जांच कराई तो HMPV वाइरस की निगेटिव रिपोर्ट आई थी जिसके बाद इलाज़ के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई।
इस मामले में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सुशील प्रकाश ने बताया उषा शर्मा नाम की महिला दिनांक 8 तारीख को बलरामपुर हॉस्पिटल में आई इसके पहले यह 5 जनवरी को अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुई है सांस की शिकायत के साथ वहां पर एक-दो दिन भरती रही लेकिन वहां से यह बिना बताए चरक चले गए 7 तारीख को चरक में रहे फिर चरक वालों ने केजीएमयू के लिए रेफर किया केजीएमयू ने बलरामपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर किया बलरामपुर हॉस्पिटल में जब यह आई है 8 तारीख को तो इनको भर्ती किया गया है जो रेफर वाला पेपर था उसमें जो बीमारी लिखी हुई थी वायरल निमोनाइटिस किडनी डिजीज हाइपरटेंशन ओल्ड टीवी और भी कई बीमारियां इसमें लिखी हुई थी और नीचे लिखा हुआ था
एचएमपीवी पॉजिटिव लेकिन उसके सपोर्ट में कोई जांच नहीं थी इसलिए शक हुआ तो हम लोगों ने एक सैंपल लिया और उसको केजीएमयू भेजा और 9 तारीख को सैंपल नेगेटिव आया है और नेगेटिव के रूप में हम लोगों ने इलाज किया है और 13 तारीख को इनको अचानक झटके आए और उल्टी हुई और बेहोश हो गई इनको तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया आईसीयू में विशेषज्ञों ने इनका इलाज किया लेकिन इलाज के बावजूद उनकी 13 तारीख को 12:00 बजे दिन में मृत्यु हो गई एचएमपीवी से इसका कोई लेना देना नहीं है इनको पहले से ही कई गंभीर बीमारियां थी ।
एचएमपीवी के जो लक्षण होते हैं वह सर्दी जुकाम खांसी बुखार सांस फूलना यही लक्षण होते हैं नॉर्मल वायरल में भी इसी तरह होता है बच्चों और बुजुर्गों में सभी में यह लक्षण पाए जाते हैं कोई गंभीर बीमारी नहीं है सिंपल वायरल डिजीज है अगर पेशेंट अपनी ह्यूमैनिटी सही किए हुए तो 7 दिन में सही हो जाता है ।