इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। RR की जीत के हीरों बने वैभव, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान ने शानदार जीत दर्ज की, सूर्यवंशी ने 35 गेंदों शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान को पीछे कर दिया है, अब वैभव आईपीएल में ये कारनामा करने वाले वे दूसरा बल्लेबाज बन गए हैं। और पहले बल्लेबाजी क्रिस गेल है
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही 210 रन का टारगेट हासिल कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए GT ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। सोमवार का दिन यूवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा। वे IPL और T-20 में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। वैभव ने 35 गेंद पर शतक जड़ा, यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक है। उन्होंने IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई और यशस्वी के साथ राजस्थान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। वैभव से पहले क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, जो आज तक का सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल (RCB) – 30 गेंद मे शतक लगाया था
वैभव सूर्यवंशी (RR) – 35 गेंद मे शतक लगाया है
यूसुफ पठान (RR) – 37 गेंद मे शतक लगाया था
डेविड मिलर (KXIP) – 38 गेंदें मे शतक लगाया था
हैदराबाद के ट्रैविस हेड और पंजाब के प्रियांश आर्य – 39 गेंदें मे शतक लगाया था
बता दें राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा कर टीम मे शामिल किया था। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल (IPL) के करोड़पति क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि वैभव सूर्यवंशी को एडन मार्कराम की शानदार गेंद पर आउट हुए थे। ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो मैदान पर ही काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। हालांकि बाद मे उन्होने आंसू पोछें यह देखकर कई लोग हैरान थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ । जब वैभव पवेलियन लौट रहे थे, तब ब्रॉडकास्टर्स ने उनके उस भावुक पल को कैमरे में कैद किया, जिसमें वे अपने आंसू ग्लव्स से पोंछते हुए नजर आए थे.
कौन है वैभव
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में 27 मार्च को हुआ था। वैभव सूर्यवंशी मूल रूप से बिहार राज्य से हैं। वैभव ताजपुर के रहने वाले हैं जो कि समस्तीपुर जिले में आता है। जिला से इनके गांव की दूरी करीब 10 किमी है। उन्होने बिहार के लिए उन्होंने 2024-25 सीजन में अब तक केवल 5 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. फिलहाल अभी वे राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। भव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है। संजीव सूर्यवंशी अपने गांव ताजपुर में ही रहते हैं। बताया जाता है कि पहले वो क्रिकेटर रहे हैं और अब खेती-किसानी करते हैं। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया था कि बच्चे के सपने के लिए संजीव ने जमीन तक बेच डाली थी।