प्रयाराज महाकुंभ से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, संगम में स्नान करने आई महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। वहां लाश देखकर आस-पास के किराएदारों के होश उड़ गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मंगलवार की रात की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि महाकुंभ संगम तट पर महिला स्नान करने के लिए आई थ वो अकेले नही थी उसके साथ एक युवक भी आया था, जहां उसने युवती महिला की गला काटकर हत्या कर दी। महिला का शव बाथरूम में पड़ा मिला है। कमरे में खून के छींटे मिले हैं। युवती के साथ आया युवक फरार है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों ने झूंसी में एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था।
पुलिस के मुताबिक जोड़े ने मे पति-पत्नी बताकर आजाद नगर इलाके में एक मकान में कमरा लिया था. मकान मालिक वहां नहीं रहता वह कहीं दूर रहता है और मकान की देखरेख पड़ोस जनरल स्टोर चलने वाला एक व्यक्ति करता है।
युवक ने दुकानदार से कहा हम लोग महाकुंभ में नहाने आए थे बहुत थके हैं. हमें एक रात बिताने को एक कमरा दे दो. जब दुकानदार ने युवक से ID और फोन नंबर मांगा तो उसने कहा अभी देता हूं. यह कहकर वह फिर कमरे में चला गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक ने युवती की हत्या का प्लान पहले से ही बना रखा था. अगर उसने ID और फोन नंबर दिया होता तो उसकी पहचान उजागर हो जाती.
युवती महिला की हत्या सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बाथरूम में पड़ा मिला, युवती का न तो मोबाइल मिला और न ही कोई पर्स मिला, और अन्य सामान भी गायब था. युवक की कोई ID भी नहीं मिली है. ऐसे में युवती कौन है? कहां से आई है अभी कुछ पता नही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है