पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Finance Minister Harpal Cheema) आज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने ‘बदलता पंजाब’ थीम पर 2.36 लाख करोड़ का बजट रखा। ये पिछली बार से करीब 15% ज्यादा है।
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से उनके आवास पर मुलाकात की। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने आप सरकार का चौथा बजट पेश किया और यह उनके लिए गौरव का क्षण है। बता दें 2 लाख, 36 हजार 80 करोड़ रुपए का विशाल बजट है. ये पिछली बार से करीब 15% ज्यादा है। यह पिछली साल 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट से करीब 5-7 फीसदी अधिक है.
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि इस वर्ष पंजाब की विकास दर 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. अब तक लगभग 3 करोड़ लोग आम आदमी क्लिनिक का लाभ उठा चुके हैं. इस वर्ष जीएसडीपी (GSDP) में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. वहीं टैक्स रेवन्यू में 14% की वृद्धि हुई है। कांग्रेस और बीजेपी अकाली की सरकार ने पंजाब को नशे में धकेला, नशे के व्यापार को फलने फूलने दिया। हमने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम छेड़ी है।
बजट 2025-26 की खास बातें
2025-26 के लिए ₹7,614 करोड़ का बजट प्रस्तावित है, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।डायल 112’ सेवा को मजबूत करने के लिए 758 चार-पहिया और 916 दो-पहिया वाहन खरीदे जाएंगे, जिससे रिस्पांस टाइम 8 मिनट तक कम होगा। मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 115 करोड़ रुपए का आवंटित। मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 2.5 लाख लाइट्स लगाए जाएंगे। पंजाब में पहली बार ‘ड्रग जनगणना’ की जाएगी, जिसके लिए ₹150 करोड़ का बजट आवंटित। रंगला पंजाब विकास योजना के तहत बजट में कुल ₹585 करोड़ (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 करोड़) आवंटित किए गए हैं। मोहाली में नए ‘डायल 112’ हेडक्वार्टर के लिए 53 करोड़ आवंटित किए गए। 65 लाख परिवारों का बीमा कवर बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख किया गया है। मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना द्वारा ‘सेहत कार्ड’ बनाए जाएंगे , इसके लिए ₹778 करोड़ का बजट आवंटित किया गया। बजट में आम आदमी क्लीनिकों के लिए ₹268 करोड़ आवंटित।सीमा पार ड्रग तस्करी रोकने के लिए ₹110 करोड़ का बजट आवंटित, जिसमें 5,000 होम गार्ड BSF के साथ तैनात होंगे और एडवांस एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। फरिश्ते योजना’ के अंतर्गत दुर्घटना पीड़ितों के उपचार और वित्तीय सहायता हेतु ₹10 करोड़ आवंटित।इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल के लिए 125 करोड़ आवंटित।