प्रयागराज में एकता का महाकुंभ समाप्त हो चुका है, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 66 करोड़ ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. बता दें ये आंकड़ा अमेरिका की आबादी से दुगना है जो अपने-आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
महाकुंभ का समापन होने के बाद मुख्यमंत्री सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया था, संगम तट से कचरा हटाया, उन्होंने झाड़ू भी लगाई, और घाट को स्वच्छ रखने के संदेश भी दिए। बता दें सीएम योगी महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों का धन्यवाद भी किया था।
महाकुंभ के आयोजन में एक नाव चलाने वाले परिवार पर सीएम ने खुलासा किया है उन्होने सभी के सामने इस परिवार की सफलता की कहानी बयां की। परिवार के लोगों का कहना है कि इतना पैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। इस परिवार ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की और बताया कि इस सफलता से वह काफी खुश हैं।
सीएम योगी ने विधानसभा में इस परिवार की सफलता की कहानी का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती थी कि नाविकों का शोषण हो रहा है, नाविकों की देखभाल नहीं की जा रही है। मैं एक नाविक परिवार की सक्सेज स्टोरी बता रहा हूं। ये एक नाविक परिवार है, जिसके पास 130 नौकाएं थीं। 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध बचत 30 करोड़ रुपए की है। यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपए की बचत की है। प्रतिदिन की उनकी बचत देखेंगे तो एक नाव 50 से 52 हजार कमा रही थी।