प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सीएम योगी की ओर से अधिकारियों का साफ तौर पर निर्देश हैं कि महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. महाकुंभ की तैयारियों की कमान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में है. साल 2025 में होने वाला महाकुंभ सभी सनातनियों के लिए काफी विशेष होने वाला है. महाकुंभ की सभी तैयारियों का एक्शन प्लान बनकर तैयार हो गया है. वहीं इस बार को लेकर सीएम योगी की ओर से अधिकारियों का साफ तौर पर निर्देश हैं कि महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही महाकुंभ के दौरान साधु-संतों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी सीएम योगी ने खास इंतजाम किया गया है. महाकुंभ की सुरक्षा की बात करें तो ATS, STF, BDDS के कंधों पर सिक्योरिटी की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है. महाकुंभ में कोई भी सनातनी भूखा ना रहे इसके लिए राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी. सीएम योगी की इस योजना के तहत महाकुंभ में आने वाले तकरीबन 2 लाख श्रद्धालु भरपेट खाना खा सकेंगे.
10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
देखा जाए तो बारह साल बाद होने वाले इस महाकुंभ का इंतजार दुनियाभर के सनातनियों को बड़ी ही बेसब्री है. साल 2025 में प्रयागराज में जनवरी माह में मकर संक्रांति से शुरू होने वाले महाकुंभ में पूरी दुनिया से हिन्दू धर्म के लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने वाले हैं. प्रयागराज कुंभ की तैयारियों को राज्य सरकार ने अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है. साथ ही साथ साधु संतों और अखाड़ों ने भी महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए अपनी कमर की पेटी बांध ली है. इस बार के कुंभ मेले में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है और सीएम योगी ने भी ऐलान कर दिया है कि इस बार का कुंभ पिछले तमाम कुंभ मेलों से ज्यादा भव्य होने वाला है.
ATS, STF, BDDS की लगेगी ड्यूटी
महाकुंभ में विश्वभर की कई बड़ी हस्तियां और राजनेता भी शामिल होने वाले है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले के लिए स्नाइपर, एनएसजी कमांडो, कमांडो स्क्वाड, एटीएस, एसटीएफ, बीडीडीएस और स्निफर डॉग सुरक्षा किला तैयार करने का फैसला किया है. मेला क्षेत्र में जल, थल और आसमान तक की सिक्योरिटी को फुलप्रुफ बनाया गया है. इसके लिए साधु-संतों और सनातनियों से लेकर मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों तक की सघन जांच की जाएगी. मेला प्रवेश क्षेत्र में पहली चेकिंग होगी. दूसरी चेकिंग निजी वाहनों और बसों की होगी. राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई है. जोन की सीमाओं और टोल प्लाजा की जांच होगी. प्रयागराज की सीमाओं पर सुरक्षा जांच होगी. मेला क्षेत्र के बाहरी एरिया की जांच की जाएगी. इनर और आईसोलेशन घेरे में सुरक्षा जांच की खास तैयारियां की गई हैं. मेला क्षेत्र की सुरक्षा के मास्टर प्लान पर नजर डालें तो ऐसे इंतजाम किए गए है ताकि इंसान तो क्या परिंदा भी बिना इजाजत पर ना मार सके.
मेले में नहीं सोएगा कोई भी श्रद्धालु एक पहर भी भूखा !
महाकुंभ में साधु-संत और सनातनियों के अलावा बहुत से ऐसे गरीब लोग भी आते हैं जो कि काफी लंबे समय तक वहां रहते हैं. साथ ही ऐसे लोग अपने भोजन के लिए मेला क्षेत्र में होने वाले भंडारों पर ही पूरी तरह से निर्भर होते हैं. ऐसे लोगों पर इस बार सीएम योगी का विशेष फोकस है. जिसको लेकर योगी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे मेला क्षेत्र में आने वाला कोई भी श्रद्धालु एक पहर भी भूखे पेट ना सोए. इस बार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को योगी सरकार की ओर से राशन भी मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को राशन कार्ड जारी किया जाएगा. जिसका इस्तेमाल कर श्रद्धालु राशन ले सकेंगे. सरकार की ओर से खाद एवं रसद विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में 160 राशन की दुकानों की व्यवस्था की जाएगी. जहां श्रद्धालुओं को उचित दाम पर राशन मुहैया करवाया जाएगा
गंगा , यमुना की जलधारा पर 30 पंटून पुल
इस महाकुंभ की कुछ और भी खासियतें हैं. जैसे कि एस बार का मेला क्षेत्र का क्षेत्रफल 3200 हेक्टेयर की जगह 4000 किया गया है. मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर्स में बांटा गाया है. जहां श्रद्धालुओं,तीर्थ पुराहितों,अखाड़ों,संत महात्माओं के शिविर होंगे. इसके अलावा गंगा , यमुना की जलधारा पर 30 पंटून पुल बनाए जाएंगे. दश्वाश्वमेघ और सरस्वती, महेवाघाट समेत 7 पक्के घाट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से चेजिंग रुम की व्यवस्था होगी. अब देखना होगा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक किए गए सीएम योगी के प्रयास और सभी कवायदें क्या रंग लाती हैं. सीएम योगी द्वारा तैयार किए मास्टर प्लान के तहत लोगों को सुविधाएं मिल पाती हैं या नहीं. इस बार के महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के प्रयास किस हद तक सफल हो पाते हैं ये तो वक्त ही बताएगा. बहरहाल इंतजाम से लेकर महाकुंभ में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का मास्टर प्लान बेहद काबिले तारीफ है.