- आचार्य सतेंद्र दास की हालत गंभीर
- आचार्य सतेंद्र दास को ब्रेन हैंब्रेज का अटैक
- लखनऊ के PGI मे भर्ती
- दास के साथ सहायक पुजारी प्रदीप दास मौजूद
अयोध्या नगरी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है। आचार्य के साथ में श्रीराम श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास जी मौजूद है उनका उपचार चल रहा है।
लखनऊ पीजीआई (PGI) की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत बहुत गंभीर है. फिलहाल पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महंत सत्येंद्र दास का हालचाल लेने पीजीआई जा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने भी आचार्य सत्येंद्र दास तबियत बिगड़ने की जानकारी दी थी. आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वे फिलहाल स्थिर हैं और वे डाॅक्टरों की निगरानी उनका इलाज जारी है.आचार्य के साथ में श्रीराम श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास जी मौजूद है।
बता दें कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अभी लगभग 84 साल के हैं. 1992 में उन्हें राम मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढाचा गिरा दिया गया था। सत्येंद्र दास ने रामलला की टेंट में भी पूजा अर्चना की थी। 2020 में जब रामलला टेंट से अस्थाई मंदिर में आए, तब भी सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी थे और अब भव्य राम मंदिर में भी सत्येंद्र दास ही मुख्य पुजारी हैं।