महाकुंब मे आज बसंत पंचमी का दिन है। देशभर के कोने-कोने से करोड़ो भक्त संगत तट पर स्नान के आ रहे है। कुंभ मेले में तरह-तरह के बाबाओं की चर्चा है। बाबाओं का अद्भुद कारनामा देख लोग भी हैरान रह गए है। इनमे से एक बाबा ऐसे भी है जो बिना दंवा के ठीक करते है मरीजों के रोग,
संगम की धरती पर लगा महाकुंभ का इतिहास बहुत पुराना है सनातन धर्म का अध्यात्म इतना गहरा है कि हर इंसान जब गहराई से अपने सनातन धर्म को जानता है तो वो इसी में खो जाता है, कुंभ मेले मे तरह-तरह के बाबाओं की चर्चा है, साधु- संत बनने की कहानी काफी अद्भुत है, चलिए हम बताते है आपको कुछ विचित्र बाबाओं के बारे में…
12 साल मे 1 बार लगने वाले इस महाकुंभ, कांटे वाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा, चाबी वाले बाबा, लिलिपुट बाबा, पायलट बाबा, अनाज बाबा, रबड़ी वाले बाबा, सुर्खियों मे बने हुए है लेकिन इन सभी के बीच ऐसे ही एक बाबा ओडिशा के भुवनेश्वर से आए हैं। नाम है- बाबा आर्तत्राण। महानिर्वाणी अखाड़े से ताल्लुक रखते हैं।
सेक्टर 20 में वह टच थेरेपी से लोगों का दर्द दूर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाबा के हाथ पैरों में चमत्कारिक शक्तियां है जिससे वो लोगों को मात्र छूने भर से ही ठीक कर दे रहे हैं, उड़ीसा के भुवनेश्वर से आए बाबा आर्तत्राण ने महानिर्वाणी अखाड़े के बाहर कैंप लगा लिया है और यहां भक्तों की भारी भीड़ जुट गई है. आर्तत्राण बाबा ने दावा किया है उनके मंत्रों की शक्तियों से वो असाध्य बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. कुंभ मेले ने आए श्रद्धालुओं ने इन्हें ‘डॉक्टर बाबा’ नाम दिया है. बाबा के अनोखे इलाज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है। जिसमे बाबा बिना दंवा के मरीजो के रोग ठीक करते नजर आ रहे है। बाबा का कहना है कि उनके पैर और हाथ में है चमत्कारी ऊर्जा है.
आर्तत्राण बाबा का कहना है कि वे 2011 से डिवाइन ट्रीटमेंट कर रहे हैं और अब तक 30 लाख से अधिक लोगों का इलाज कर चुके हैं. वे देश मे ही नही विदेशों में भी अपनी दैवीय शक्ति के जरिए लोगों की बीमारियां ठीक कर रहे हैं. बाबा का दावा है कि उनके मंत्रों से मामूली से बीमारी से लेकर जानलेवा बीमारियां तक ठीक हो जाती हैं.