इंडियन एयरफोर्स (IAF) के ऑफिसर शुभांशु शुक्ला को नासा (NASA) के एग्जियम मिशन 4 के लिए पायलट चुना गया है। जल्द ही वे स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएंगे। वह नास NASA के स्पेसक्राफ्ट ‘स्पेस एक्स ड्रैगन’ के पायलट चुने गए हैं.
भारत के इस मिशन से पहले शुभांश शुक्ला Axiom Mission 4 एक्सिओम मिशन-4 के लिए चुने गए हैं. यह मिशन नासा NASA और इसरो ISRO के बीच एक संयुक्त प्रयास का हिस्सा है. बता दे नासा ने गुरुवार को उनके नाम का एलान किया. इस दौरान नासा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मिशन पर जाने वाले चारों अंतरिक्षयात्री भी बैठे हुए थे.
इतिहास रचने वाले है शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला को नास NASA के स्पेसक्राफ्ट ‘स्पेस एक्स ड्रैगन’ के पायलट चुन लिया गया हैं. वह इसी साल 2025 में स्पेसएक्स के एक्सिओम Axiom Mission 4 के पायलट के रूप में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे। इस साल अप्रैल से जून के बीच उनकी यह यात्रा शुरू होगी जो पूरे 14 दिनों की रहेगी. आपको बता दें पिछले 2024 साल ही शुभांशु शुक्ला को भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन ‘गगनयान’ के लिए भी चुना गया था.
पायलट शुभांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस मिशन पर वो जा रहे हैं, उसमें वह अपने साथ कुछ इंडियन फूड भी लेकर जाएंगे और अपने साथियों को भी खिलाएंगे. उन्होंने कहा अंतरिक्ष में योग करूंगा उन्होंने कहा, ‘मैं माइक्रोग्रैविटी में जाने और अपने दम पर अंतरिक्ष उड़ान का अनुभव करने के लिए मै वास्तव में बहुत उत्साहित हूं. मिशन Axiom Mission 4 के लिए उत्साह लगातार बढ़ रहा है और मुझे लगता है कि हम एक ऐसे चरण में हैं जहां सभी चीजें साकार हो रही हैं.
शुभांशु शुक्ला का यूपी से खास रिस्ता
शुभांशु शुक्ला का यूपी से खास रिस्ता है उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1985 यूपी के लखनऊ में हुआ। जून 2006 में वह भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुए। 2019 में रूस के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में एस्ट्रोनॉट की ट्रेनिंग ली है। मार्च 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन का पद मिला। उन्होंने MiG-21, Dornier, Su-30 MKI, Jaguar, MiG-29, Hawk,और An-32 जैसे कई विमानों पर 2,000 घंटे से अधिक उड़ान भरी है।