बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा इन दिनों सुर्खियों मे बने हुए है। बॉस के घर से ही करण वीर मेहरा और चुम दरांग की केमिस्ट्री की सोशल मीडिया पर काफी हो रही थी। आपको बता दें बिग बाॅस का विनर बनने के बाद करण वीर ने सबसे पहले कंटेस्टेंट चुम को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की थी। इस गेम में दोनों के बॉन्ड ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. फैंस ये भी कयास लगाने लगे थे कि इन दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप है.
शो के खत्म होने के बाद भी करण वीर और चुम दरांग एक बार फिर चर्चा में बने हुए है. इसी बीच करण ने चुम दरांग के साथ कोजी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर उनके रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर बातें करने लगे हैं. एक बार फिर उनके रिश्ते की अटकलें लगना शुरू हो गई है। कि करण और चुम दरंग एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
करण वीर ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर
करण वीर मेहरा ने हाल ही मे अपने ट्विटर एक्स अकाउंट पर चुम दरांग के साथ रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. तस्वीरों में बिग बॉस 18 विनर करण चुम को थामे हुए कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आए. तस्वीरों में से एक में चुम दरांग करण को किस करती हुई भी दिखीं.
वहीं तस्वीरें शेयर करने के साथ करण वीर ने जो कैप्शन लिखा है उसने सभी फैंस का ध्यान खींच लिया है। करण ने लिखा है, ”मैंने जो कुछ भी सोचा है वो सिर्फ वक्त आने पे कर जाऊंगा. तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हारे पr के मर जाऊंगा.’
इन दोनों की फेमस बॉन्डिंग होने के वजह से तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. चुम और करण वीर के फैंस ने भी अपना प्यारा-प्यारा रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। रोमांटिक फोटोज पर खूब प्यार भी बरसाया है.
आपको बता दें बिग-बॉस 18 का सीजन खत्म हो चुका है। और मेकर्स को अपनी विनर भी मिल चुका है। इस बार ट्रॉफी के करणवीर मेहरा रहे। शो के होस्ट सलमान खान ने 19 जनवरी 2025 को ग्रैंड फिनाले में इसके विजेता के नाम का ऐलान किया था। रनरअप विवियन डिसेना रहे थे। सीजन 18 के विनर बने करण वीर मेहरा थे वहीं चुम भी फाइनलिस्ट में से एक थे.