भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 का मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। इंग्लैंड से भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बता दे भारत ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए रखी है. आज भारतीय टीम मे 2 बदलाव किए गए है, रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर कर दिया गया है उनकी जगह ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदरको मौका मिला।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को मैच से पहले ही चोट के कारण मैच से बाहर कर दिया था। BCCI ने एक प्रेस रिलीज में बताया था कि नीतीश कुमार रेड्डी को साइड स्ट्रेन है, जिसके चलते वो अगले कुछ हफ्तों के लिए बाहर हैं और सीरीज में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. खिलाड़ी नीतीश रेड्डी को ये चोट दूसरे टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान लगी थी. वो कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच का हिस्सा थे. हालांकि, तब न उन्हें गेंदबाजी मिली थी और न ही उनकी बैटिंग आई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।