बाराबंकी में स्वाट, सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वेयर हाउस में हुई चोरी की घटना का किया भंडाफोड़, 09 अन्तर्जनपदीय चोरों को किया गया गिरफ्तार, 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, नकदी, तमंचा व 02 चार पहिया वाहन बरामद
आपको बता दें की 08 जनवरी को मेसर्स ओम लजिस्टिक्स लिमिटेड के शाखा प्रबन्धक, वादी रंजीत झा पुत्र राजकांत झा द्वारा सूचना दी गई कि थाना देवा क्षेत्र के ग्राम माती स्थित वेयर हाउस, जो माल परिवहन के लिए लोडिंग, अनलोडिंग एवं भण्डारण के लिए किराये पर ले रखा है, से कई कार्टन माल गायब हो गया है, सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि 03/04 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों द्वारा अपने चेहरे को ढ़क कर वेयर हाउस के पीछे की टिन शेड को खोलकर माल के कार्टन चोरी कर ले गये हैं। इस सूचना के आधार पर थाना देवा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 16 जनवरी को 09 अभियुक्तों कृष्ण मोहन पुत्र राम प्रवेश मौर्या निवासी धौरमऊ गोरखपुरी बंगला थाना देवा जनपद बाराबंकी, दीपक अग्रवाल पुत्र स्व0 विशन अग्रवाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जनपद आगरा, हालपता- 19/287 इन्दिरानगर, लखनऊ (किराए का मकान), हनुमान रावत पुत्र केदार निवासी मतपुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, कुलदीप पुत्र राम दुलारे रावत निवासी शेषपुर अलीपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, सुधीर पुत्र रामनरेश रावत निवासी ग्राम रोटी थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी, ओमकार पुत्र लालजी वर्मा निवासी ग्राम गौरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी, गुरूमीत सिंह पुत्र हरबक्श सिंह निवासी लाजपत नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, मनोज पुत्र सोहन लाल नि0 ढर्रेपुर मजरे कुरखिला थाना देवा जनपद बाराबंकी, रनमीत सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह निवासी खुर्शीद बाग त्रिपाठीनगर जनपद लखनऊ को जरुआ जंगल, ग्राम टिकरिया से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 85 कार्टन (मोटर पार्ट्स) व घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन, 03 मोबाइल फोन व 5,990/- रूपये नकद बरामद कर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तथा अभियुक्त कृष्ण मोहन के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद कर थाना देवा पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस की पूछताछ एवं जांच से मालुम हुआ कि अभियुक्त कृष्ण मोहन व हनुमान रावत पूर्व में टेल्को कम्पनी में गाड़ियां चलाते थे तथा इन दोनों का परिचय अभियुक्त दीपक अग्रवाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जनपद आगरा से हुआ जो ऑटो मोटर पार्ट्स की दुकनों पर गाड़ियों के पार्ट्स बेचने का काम करता है। अभियुक्त हनुमान रावत व कृष्ण मोहन ने वेयर हाउस में चोरी करने के लिए एक गैंग बनाया तथा उस चोरी किये गये सामान को बेचने के लिए दीपक अग्रवाल को सम्मिलित किया।
योजनानुसार अभियुक्तों द्वारा थाना देवा क्षेत्र के माती स्थित वेयर हाउस को चिन्हित किया गया, क्योंकि वेयर हाउस के पीछे खाली स्थान था, जहां पर आसानी से गाड़ी आ सकती है। अभियुक्तों द्वारा 03 जनवरी की रात में वेयर हाउस के पीछे टिन की दीवार के नट-बोल्ट खोलकर टिन को खिसका कर घुस गये और सामान निकाल कर बाहर इकठ्ठा करने के बाद गाड़ी बुलाकर लाद कर चले गये। अगले दिन जब अभियुक्तों को पता चला कि चोरी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हुई तो 04 जनवरी को पुनः वेयर हाउस में जाकर अन्य सामान चोरी किया। वेयर हाउस से माल की डिमाण्ड होने पर वेयर हाउस कर्मचारी जब अन्दर गये और गिनने पर माल कम पाया तो सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी का पता चल सका। अभियुक्तों द्वारा वेयर हाउस में दो बार सामान निकाल कर चोरी करने से मन बढ़ गया और बाराबंकी के आस पास के जनपदों के अन्य कई वेयर हाउस पर चोरी करने की योजना बनाई गई थी। परन्तु बाराबंकी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य घटनाओं को घटित होने से बचा लिया गया। अभियुक्त कृष्ण मोहन व मनोज ने वर्ष-2024 में जनपद लखनऊ के गुडम्बा थाना स्थित वेयर हाउस में चोरी की थी। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।