- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 22 जनवरी तक चलेगा
- पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हुई
- एक्सपो का ऑफिशियल नाम ‘द मोटर शो’ है
- 17-22 जनवरी के बीच लॉन्चि होंगी कई कारें और बाइक्स
17 जनवरी यानि के आज से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरू हो गया है। इसमें एक से बढ़कर एक कारें, कंपोनेंट्स, हैवी मशीनरी, मोटरसाइकल, स्कूटर, टायर्स के साथ ही दुनियाभर की 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। इस एक्सपो का ऑफिशियल नाम द मोटर शो है। आपको बता दें यह इवेंट पिछले एक दशक से ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहा था, लेकिन अबकी बार इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम मोदी ने 17 जनवरी शुक्रवार को ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री जबरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, देश की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की उछाल हुई है।
आपको बता दें इस बार का ऑटो एक्सपो पहले से कहीं ज्यादा विविधतापूर्ण होगा, क्योंकि 6 अलग-अलग ऑटोमोबाइल सेक्टर रिलेटेड प्रदर्शनी दिल्ली क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं इसमें पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। जिसका एक हिस्सा ऑटो एक्सपो भी है। इस शो का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ है. साथ में यह शो अब द्वारका के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भी होगा. पहले ये ऑटो शो दिल्ली के प्रगति मैदान में होता था लेकिन साव 2014 से इसे ग्रेटर नोएडा स्थानांतरित कर दिया था.
1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। केंद्र सरकार ने इस बार सिर्फ ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रदर्शन तक इसे सीमित नहीं रखा, बल्कि “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो” के नाम से एक बड़े मोबिलिटी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, रिपोर्ट के मुताबित इस ग्लोबल एक्सपो ऑटो शो में आम लोग अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करके हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए सभी भारत मोबिलिटी की वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी इमेल आईडी और नाम से रजिस्ट्रेशन करना होगा,जिसमें परिवहन से संबंधित अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।