अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने अयोध्या मामले को लेकर सरकार पर लगाया गंभीर आरोप है अयोध्या के किसानों के मुद्दों को आपने उठाया है उनको राहत देने का काम किया है आज अयोध्या के कई किसान उनकी जमीनों को बगैर मुआवजा दिए LDA, आवास विकास लेना चाहता है-पवन पांडेय
जो हमारे किसान आए हैं उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा गैर कानूनी तरीके से जबरिया उपग्रहित किया जा रहे हैं भूमि विकास ग्रहण एवं बाजार पूरा प्रथम योजना 2023 को संपूर्ण निरस्त करने की मांग कर रहे हैं-पवन पांडेय
किसान सरकार से जमीन लेना चाहती है किसान जमीन देने नहीं चाहते है उसके बाद भी सरकार लेना चाहती है-पवन पांडेय
आज बड़े उद्योगपतियों के होटल बनाने के लिए बड़े टेंट सिटी बनाने के लिए बड़े उद्योगपतियों के वाटर पार्क बनाने के लिए इन किसानों की जमीन ली जा रही है और कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है-पवन पांडेय
अखिलेश यादव का बयान
- जहां सरकार समय-समय पर डराती है उनके अधिकारी डराती है ऐसे समय मे अयोध्या वासि यहां आए उनका आभार-अखिलेश
- जो किसान यहां आए उनका सबकुछ छीना जा रहा है, सरकार जानबूझ कर इनकी जमीन छीनना चाहती है-अखिलेश
- सरकार सस्ते में जमीन लेने के लिए कुछ लोगों को मुनाफा कमवाने के लिए सरकार इनकी जमीन छीन रही है-अखिलेश
- जिस समय अयोध्या वासी एयरपोर्ट अपनी जमीन को लेकर यहां आए थे और फिर आये है मैं सरकार से मांग करता हूँ उनको उचित मुवावजा दिया जाए-अखिलेश
- अगर सरकार उचित मुआवजा नहीं देगी तो सपा की सरकार आएगी तो अयोध्यावासियों को 6 गुना मुवावजा दिलवाने का काम किया जाएगा-अखिलेश
- ये सरकार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी नहीं बना सकते अगर सपा आएगी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का काम करेंगे-अखिलेश
- उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है मिल्कीपुर में आप लोग जाए और देखे चुनाव में जनता कैसे फैसला लेती है-अखिलेश
- सच्चाई ये है कि मिल्कीपुर में भी इनके पैर उखड़ते हुए नजर आ रहे है, भाजपा को हराने के लिए युवा,महिलाएं सब हराने जा रहे है-अखिलेश
- हमें लगता है मुख्यमंत्री जी को दो उप मुख्यमंत्री जी ले जाकर गंगा स्नान कराएंगे-अखिलेश
- बीजेपी अयोध्या वासियों के साथ जो कर रही है बीजेपी वालों को भगवान श्री राम छोड़ेंगे नहीं उनको भी कुछ करेंगे-अखिलेश