- कानपुर
- छात्र के साथ दबंगों ने बर्बरता की हदे की पार
- दबंगो ने पहले छात्र के साथ मारपीट की
- नग्न अवस्था में उसके ऊपर पत्थरों बरसाए
- चीखता-चिल्लाता रहा छात्र, मांगता रहा रहम की भीख
- वीडियो बनाकर दबंगो ने सोशल मीडिया पर किया वायरल
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने का दिया आश्वासन
कानपुर में एक छात्र के साथ दबंगों ने बर्बरता की हद पार कर दी….दबंगो ने पहले छात्र के साथ जमकर मारपीट की….फिर उसे रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर नग्न अवस्था में उसके ऊपर पत्थरों की बौछार कर दी….जिसके चलते छात्र का सिर फट गया….वह चीखता-चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा….लेकिन दबंगों का दिल ज़रा भी नहीं पसीजा….इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…..हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है….पूरा मामला थाना कल्याणपुर क्षेत्र का है….यहां औरैया निवासी विराज त्रिपाठी एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है….बीते रविवार को विराज अपने एक दोस्त से मिलकर लौट रहा था…. इस दौरान इलाके के कुछ दबंगों ने उसको पकड़ लिया और मारते-पीटते रेलवे लाइन के किनारे ले गए…. जहां उन्होंने विराज को नग्न कर पीटा….इतना ही नहीं दबंगों ने विराज के ऊपर पत्थर भी बरसाए….जिससे विराज का सिर फट गया….वहीं जब आसपास के लोगों की नजर दबंगों पर पड़ी तो वह बचाव के लिए दौड़े….जिसके बाद विराज को दबंगों के चंगुल से बचाया जा सका…
अगला लेख
- कानपुर
- कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद
- चोरों ने ई-रिक्शा की बैटरी की पार
- मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
कानपुर के गीता नगर बिरहाना इलाके में रोहित कठेरिया के घर की कुंडी बंद कर दी गई… और इसके बाद चोरों ने ई-रिक्शा की बैटरी बाहर से निकालकर कार में रखी… और वहा से निकल गए…..इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…. यह घटना थाना काकादेव क्षेत्र में हुई है….फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है…
अगला लेख
- कानपुर
- आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला को दौड़ाया
- कुत्तों के दौड़ाने से दुर्घटनाग्रस्त हुई महिला
- भागते समय स्कूटी से खो बैठी नियंत्रण
- सिर में चोट लगने से हुई महिला की मौत
ख़बर कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर इलाके की है….. जहां एक महिला स्कूटी पर जा रही थी…. तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ा लिया….कुत्तों के पीछे भागने की वजह से महिला स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठी और गिर गई….. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई….वहीं पास के हॉस्टल में मौजूद लड़कों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया….. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…..वहीं महिला की मौत की सूचना के बाद उसके परिवार में दुख और हाहाकार मच गया….मृतक महिला बर्रा 1 के जेड 1 ब्लॉक की रहने वाली थी…. इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है….