- प्रयागराज में पहुंच रहे करोड़ों श्रद्धालु
- कानपुर के सरसैया घाट में भी उमड़ी भीड़
- शहरवासी भी कुंभ के रंग में रंगे नजर आ रहे
जहां प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालु आस्था के रंग में सराबोर है…..वहीं कानपुर के ऐतिहासिक सरसैया घाट में शहरवासी भी कुंभ के रंग में रंगे नजर आ रहे है….इसमें युवा वर्ग की रुचि इन परंपरागत रुचि एक नए सनातन का प्रारंभ माना जा सकता है…..कानपुर के ऐतिहासिक सरसैया घाट सहित शहर के सभी घाटों पर गंगा स्नान करने वाले की काफी भीड़ देखी गई….सुबह लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और गंगा का पूजन कर दान पुण्य किया।
गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का कहना था कि संगम नगरी प्रयागराज में काफी भीड़ आज के दिन होती है…. इसलिए वो लोग वह जाने में असमर्थ थे…. लेकिन कानपुर के घाटों में गंगा स्नान कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया…वही घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम कर्मचारी साफ सफाई करते हुए दिखाई दिए…..वहीं मकर संक्रांति गंगा स्नान करने आए मौसम विभाग के वैज्ञानिक सुनील पांडे का कहना है कि अभी दो से तीन दिन मौसम खराब रहेगा और बारिश भी होने की संभावना है….जिससे ठंड और गलन का प्रकोप रहेगा
अगला लेख
कानपुर
- फूल मंडी को लेकर महाना से मिले व्यापारी
- समाजसेवी रामबाबू निषाद के नेतृत्व में मिले
- निषाद समाज के लोगों ने महाना को दिया ज्ञापन
कानपुर के शिवाला फूल मंडी के विषय में व्यापारियों का नेतृत्व करते हुए समाजसेवी रामबाबू निषाद ने समाज के लोगों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की…. सतीश महाना से मिलकर निषाद समाज की ओर से एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा गया…..वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रामबाबू निषाद और समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि अधिकारियों से वार्ता कर वैकल्पिक रास्ता निकालने को कहेंगे….
अगला लेख
कानपुर
- RPSF जवान की सतर्कता से बची महिला यात्री की जान
- गरीब रथ एक्सप्रेस से महिला प्लेटफार्म पर गिरी
- चलती ट्रेन से उतरते समय हो सकता था हादसा
- कांस्टेबल एस. आर. गोदारा ने गिरी महिला को बचाया
महाकुंभ मेले की सुरक्षा तैयारियों के तहत उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं….इसी कड़ी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर तैनात RPSF जवान ने सतर्कता और बहादुरी का परिचय देते हुए एक महिला यात्री को बड़ी दुर्घटना से बचाया….वहीं घटना उस समय हुई जब ट्रेन नंबर 12594 गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह 09:27 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची….ट्रेन के प्रस्थान के दौरान कोच G-9 के दरवाजे से एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी….प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे RPSF जवान कांस्टेबल S.R. गोदारा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया….वहीं कांस्टेबल गोदारा की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ने संभावित हादसे को टाल दिया….महिला यात्री और उनके परिवारजनों ने कांस्टेबल गोदारा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया….रेलवे अधिकारियों ने भी कांस्टेबल की बहादुरी और ड्यूटी पर सजगता की सराहना की…
अगला लेख
लखनऊ
- पुलिस और बदमाश के साथ मुठभेड़
- एक अपराधी के पैर में लगी गोली
- लूटकांड में शामिल कल्लू यादव से हुई मुठभेड़
- 21 दिसंबर को मुनीम के साथ की थी लूट
21 दिसंबर की शाम को माल गोदाम तिराहा पर बइक सवार बदमाशों द्वारा की गई लूट का पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा खुलासा किया गया….कोतवाली वजीरगंज व क्राइम ब्रांच लखनऊ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में 10,000 के इनामियां लुटेरे करन यादव उर्फ कल्लू निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोडा कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया गया…..जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक लुटेरा फरार हो गया…..वहीं गिरफ्तार हुए लुटेरे को पैर में गोली लगी है…. आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से 25,000 रुपए लूट में प्रयुक्त चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल, अवैध असलहा मय कारतूस के बरामद किया गया है…
बाइट- पुलिस अधिकारी