यूपी के कन्नौज मे रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर अचानक गिरा गया। इस हादसे मे 30 से अधिक मजदूर दब गए हैं. वहीं, कई मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे मे 30 से अधिक मजदूर दब गए हैं. वहीं, कई मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बचाव कार्य तेजी से जारी है और क्रेन व अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
कैसे हुई घटना
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण पर दो मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माणाधीन लेंटर अचानक से गिर गया, हालंकि लेंटर के गिरने की आवाज तेज से आई जिसे सुन आस पास के लोग मौजूद हुए लेकिन हादसा इतना भयानक था कि जिससे लोगो में अफरातफरी मच गई। लेंटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दबे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत रेलवे के अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।
बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन और ठेकेदार पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, फिलहाल बचाव कार्य तेजी से जारी है और क्रेन व अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.