- एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
- पति पत्नी और तीन बच्चों का कत्ल
- थाना लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन का मामला
- ADG डीके ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे
मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। पति पत्नी और तीन बच्चों के कत्ल के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। पति मोइन और पत्नी आसमा की लाश फ़र्श पर मिली जबकि बच्चों 8 साल की अफ़सा, 4 साल की अजीजा और एक साल की अदीबा की लाश बैड के अंदर मिली। घर के गेट पर बाहर ताला लटका हुआ था.
मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम और पुलिस जाँच में जुटी हुई है। पुलिस ने घर के अंदर मीडिया सहित सभी को जाने से रोक दिया और छानबीन शुरू की। थाना लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी मिलते ही ADG डीके ठाकुर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
मृतकों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं. कुछ ही समय पहले वाराणसी में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई थी. इसके अलावा लखनऊ में भी हाल ही में ऐसी ही एक वारदात सामने आई थी. मेरठ की इस घटना ने एक बार फिर से राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सामूहिक हत्याओं के ये मामले समाज में बढ़ती असुरक्षा और तनाव को उजागर करते हैं. मृतक के भाई सलीम ने बताया, ‘मैं अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गया था. डॉक्टर को दिखाने के बाद मोईन के घर पहुंचा. कल 11 बजे से भाई मोईन का फोन बंद था. हमने घर-परिवार और रिश्तेदारी में उनको ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं पता नहीं चला. घर के बाहर ताला लगा हुआ था. पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. घर में चारों तरफ खून के छींटे बिखरे हुए थे. उसने बताया की हम पड़ोसी की छत से कूदकर आए. ताला तोड़ा. घर की लाइट जलाई तब शव मिले. बेड में मेरे भाई और भाई की लाश पड़ी थी. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था.’